
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : नगर पंचायत नगरी वार्ड क्रमांक 12 निवासी परस पटौदी कि आकस्मिक मृत्यु हो जाने से श्रद्धांजलि योजना की राशि 2000 रुपए उनके सुपुत्र सूरज पटौदी को उनके निवास पर जाकर नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा पार्षद वार्ड क्रमांक 12 अंबिका ध्रुव पार्षद वार्ड क्रमांक 11 अश्वनी निषाद पार्षद वार्ड क्रमांक 1 राजकुमार (राजा) पवार के हाथों प्रदान की गई