Home देश PM मोदी ने महाकुंभ में मरने वालों को क्यों नहीं दी श्रद्धांजलि,कांग्रेस...

PM मोदी ने महाकुंभ में मरने वालों को क्यों नहीं दी श्रद्धांजलि,कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बड़ा सवाल..

20
0

18 मार्च 2025:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में महाकुंभ के भव्य आयोजन पर अपना बयान दिया. उन्होंने महाकुंभ की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि गंगा को धरती पर लाने के लिए एक भगीरथ प्रयास हुआ था, वैसा ही महाकुंभ के महाप्रयास में भी दिखा. लेकिन दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी के बयान समाप्त होने के बाद सांसद राहुल गांधी के साथ-साथ पार्टी के अन्य नेताओं ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया. कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि प्रधानमंत्री सदन में बोलने वाले थे, इसकी जानकारी समय रहते नहीं दी गई.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पूरे मसले पर विपक्ष को नहीं बोलने दिया गया. ये कैसा न्यू इंडिया है? राहुल गांधी ने इसी के साथ ये भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को बेरोजगारी के बारे में भी बोलना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इस पर कुछ नहीं बोला. पीएम मोदी को कुंभ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

पीएम मोदी से हमें शिकायत- राहुल गांधी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here