
18 मार्च 2025:- पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला जा रहा है. पाकिस्तान के लिए ये मैच काफी अहम है. दरअसल, इसे शुरुआती मैच में 9 विकेट से एक करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने एक बड़ा फैसला लिया. पिछले मैच में टीम के लिए इकलौता विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज को ही उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया.
प्लेइंग 11 से बाहर किया गया ये खिलाड़ी
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच ये मैच बारिश के चलते देरी से शुरू हुआ. जिसके चलते अब ये मैच 15-15 ओवर का खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है. स्पिनर अबरार अहमद को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. वहीं, तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की टीम में एंट्री हुई है. हारिस रऊफ इस सीरीज का पहला मैच नहीं खेले थे. हालांकि, अबरार अहमद ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2.1 ओवर में 15 रन खर्च करके एक विकेट लिया था. उनके अलावा कोई भी पाकिस्तानी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सका था. बता दें, मुकाबले से पहले डुनेडिन में काफी बारिश हुई है, अबरार अहमद को प्लेइंग 11 से बाहर करने का ये एक बड़ा कारण हो सकता है. गीली आउटफील्ड के बाद स्पिनर्स के लिए गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है. ये वही अबरार अहमद हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल को आउट करने के बाद अपने सेलिब्रेशन के स्टाइल को लेकर चर्चा में आए थे. उन्होंने काफी अजीबोगरीब तरीके से विकेट के जश्न मनाया था. वह गुस्से में गिल को आंख दिखाए हुए भी नजर आए थे.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान- मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, खुशदिल शाह, अब्दुल समद, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली.
न्यूजीलैंड- टिम सिफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स, जैकब डफी.