
एस एच अज़हर अमन पथ किरंदुल/दंतेवाड़ा : विश्व कि सबसे वृहद मजदूर संग़ठन भारतीय मजदूर संघ द्वारा ईपीएस-95 के तहत न्यूनतम पेंशन राशि को रूपये 1000/- से बढाकर रुपये 5000/- की मांग को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के नाम का ज्ञापन समस्त जिला मुख्यालयों में जाकर एकसाथ समस्त जिलाधीशों को सौंपने के प्रदेशव्यापी निर्णय के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी की गरिमामयी उपस्थिति में भारतीय मजदूर संघ जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा प्रभारी रूद्र ताती के मार्गदर्शन में खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल के अध्यक्ष बी दिल्ली राव, सचिव महेंद्र कुमार, खदान मजदूर संघ शाखा बचेली के अध्यक्ष दीप शंकर देवांगन, सह सचिव अमित देवांगन, दानेश्वर जोशी, दिलीप शेट्टी, राजू कुंजाम, कमल इलामी, भारत दुर्गा ,राहुल नाग , हरबंधु, सुधीर कुमार भगत, बुदरु कुंजाम द्वारा दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के जिलाधीश मयंक. चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वैश्विक पटल पर विश्व में तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ते हुए उत्तरोत्तर प्रगति तथा आयकर के नए स्लैब में ऐतिहासिक छूट प्रदान करते हुए मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान किये जाने पर भारतीय मजदूर संघ की ओर से प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय वित्त मंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया है। उक्त जानकारी खदान मजदूर संघ (संबद्ध भारतीय मजदूर संघ) शाखा किरंदुल के मीडिया प्रभारी राजेंद्र यादव द्वारा दी गई।