
बालोद : गुंडरदेही थाना क्षेत्र में आज बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. इस हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा कि जमीन विवाद के चलते बड़े भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
यह मामला खप्पड़वाड़ा गांव का है.
मृतक का नाम राजकुमार मानिकपुरी 42 वर्ष बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामला दर्ज कर हत्यारे भाई विष्णु राम मानिकपुरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
10 डिसमिल जमीन के चलते दोनों भाई में होता था विवाद
बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों में महज 10 डिसमिल जमीन का विवाद चल रहा था. इसे लेकर हमेशा विवाद होता था और आज विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी बड़े भाई विषणु राम मानिकपुरी ने अपने छोटे भाई राजकुमार मानिकपुरी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया.