Home ज्योतिष 20 मार्च को बन रहा है बहुत ही खास योग, 3 राशियों...

20 मार्च को बन रहा है बहुत ही खास योग, 3 राशियों की चमकेगी किस्मत

20
0

नीचभंग राजयोग एक शुभ योग माना गया है। यह योग तब बनता है, जब कोई उच्च राशि का ग्रह अपनी नीच राशि में होता है, लेकिन अगर उस ग्रह को  किसी अच्छे ग्रह का साथ मिलता है, तो इसका प्रभाव सकारात्मक हो जाता है। ऐसे में 20 मार्च को चंद्रमा का गोचर वृश्चिक राशि में हो रहा है और चंद्रमा पर गुरु की सप्तम दृष्टि बनी हुई है, जिससे नीचभंग राजयोग बन रहा है।

इस राशि को मिलेगा फायदा 

नीचभंग राजयोग बनने से वृषभ राशि के जातकों को काफी लाभ मिलने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा काम मिल सकता है, जिसमें अधिकारियों का साथ भी मिलेगा। कुछ जातकों के लिए प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं। वहीं नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है। इस दौरान आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है, साथ ही परिवार में माहौल भी अच्छा बना रहेगा।

आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार

कर्क राशि के जातकों को भी इस खास योग के निर्माण से फायदा मिलने वाला है। जिस कार्य के लिए आप मेहनत कर रहे हैं, वह सफल होगा। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है। आपका कोई जरूरी काम, जो बहुत समय से रुका हुआ है, वह पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे और नए अवसर प्राप्त होंगे। बिजनेस से जुड़े जातकों को भी आर्थिक लाभ मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

इस राशि की भी खुलेगी किस्मत

20 मार्च का दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए भी अच्छा माना जा रहा है। परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में भी आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे, जिसके लिए आपकी सराहना की जाएगी। साथ ही इस राशि के जातकों को धन लाभ हो सकता है। आपके जरूरी कामों में आपको सफलता मिलेगी। साथ ही इस दिन आपको कोई खुशखबरी भी मिल सकती है। परिवार के साथ अच्छा समय बिताने वाले हैं। आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here