Home व्यापार पतंजलि ने पहले FMCG में जमाई धाक, अब इन सेक्टर पर जमाई...

पतंजलि ने पहले FMCG में जमाई धाक, अब इन सेक्टर पर जमाई नजर…

28
0

हाल के दिनों में स्वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने बीमा क्षेत्र में भी कदम रख दिया है. मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में पतंजलि ने बड़ी हिस्सेदारी हासिल की है और इस डील के पूरा होने के बाद ही कंपनी इस बीमा फर्म की प्रमोटर बन गई है. यह कदम पतंजलि के कारोबारी पोर्टफोलियो को आगे लाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

पतंजलि का बिजनेस विजन:- पतंजलि का FMCG क्षेत्र से आगे बढ़कर वित्तीय सेवाओं में रणनीतिक विस्तार को दर्शाता है. अपने एफएमसीजी उत्पादों के लिए मशहूर पतंजलि अपने मुख्य कारोबार से आगे भी विस्तार कर रही है. बीमा जैसी वित्तीय सेवाओं में प्रवेश करना और संभावित रूप से अपने ग्रुप की चार कंपनियों को आईपीओ के माध्यम से लिस्टिड करना साथ ही सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल जैसे गैर-खाद्य व्यवसायों पर भी ध्यान केंद्रित करना है.

पतंजलि फूड्स:- पतंजलि ने शैंपू, साबुन, फेस वॉश और लोशन जैसे प्राकृतिक और आयुर्वेदिक उत्पादों की एक श्रृंखला के साथ सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल क्षेत्र में विस्तार किया है. पतंजलि ने पारंपरिक परिधान के क्षेत्र में भी कदम रखा है और अपनी परिधान श्रृंखला के अंतर्गत कुर्ता, पायजामा और जींस पेश किया है.

पतंजलि की विस्तार रणनीति:- पतंजलि आयुर्वेदिक उत्पादों और स्वस्थ जीवनशैली की बढ़ती मांग के अनुरूप प्राकृतिक और हर्बल सामग्री पर जोर देती है.पतंजलि के पास मजबूत वितरण नेटवर्क है, जो ग्रामीण और शहरी दोनों बाजारों तक प्रभावी ढंग से पहुंचता है. पतंजलि ने स्वस्थ जीवनशैली और प्राचीन भारतीय विरासत को बढ़ावा देते हुए योग और आयुर्वेद को अपनी ब्रांड पहचान में सफलतापूर्वक एकीकृत किया है.

पतंजलि आयुर्वेद ग्लोबल विस्तार:- पतंजलि आयुर्वेद अपने ग्लोबल विस्तार के कारण प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति को दुनियाभर में लोकप्रिय बना रहा है. अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और एशिया में अपने उत्पादों का निर्यात बढ़ाकर, पतंजलि ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्वदेशी उत्पादों की मांग को मजबूत किया है. कंपनी ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों का उपयोग करके अपने उत्पादों की ग्लोबल उपलब्धता सुनिश्चित की है. इसके साथ ही, योग और आयुर्वेदिक अनुसंधान केंद्रों की स्थापना के जरिए पतंजलि ग्लोबल स्वास्थ्य प्रणाली में आयुर्वेद को एक प्रभावी चिकित्सा पद्धति के रूप में स्थापित कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here