
इलाज के पैसे आयुष्मान कार्ड से काटने के बाद भी 10 हजार की अतिरिक्त मांग की जा रही थी के.एन.एच .अस्पताल प्रबंधन के द्वारा
अमरेश झा,कोंडागांव : शासन के निशुल्क इलाज का मख़ौल उड़ाते जिले के निजी अस्पताल संचालक अपने अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज के नाम पर आयुष्मान कार्ड से तो पैसे काट ही रहे है वही मरीजो से भी अतिरिक्त पैसे की उगाही अस्पताल प्रबंधन के द्वारा करने की जानकारी आ रही है। उक्त मामला प्रकाश में तब आया जब मरीज के द्वारा 10 हज़ार देने में असमर्थता दिखाने पर मरिज का आधार कार्ड ,पैनकार्ड व राशन कार्ड को ही बंधक के तौर पर रख लिया अस्पताल प्रबंधन की उक्त कार गुजारी जिला मुख्यालय में संचालित के. एन. एच .अस्पताल की है।
अतिरिक्त पैसे देने में असमर्थता जताने पर आदिवासी मरीज मंगलराम के दस्तावेज जप्त कर लिए अस्पताल प्रबंधन है
पथरी और अपेंडिक्स के ईलाज के नाम पर 44 हजार आयुष्मान कार्ड से लेने के बाद भी 10 हजार की मांग करते मरीज मंगलराम बघेल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कुंगारपाल के शासकीय दस्तावेज आधार पैन कार्ड व राशन कार्ड को अस्पताल प्रबंधन के द्वारा जप्त कर लिया गया व कहां गया कि जब तक पैसे नहीं दोगे तुम्हारे दस्तावेज अस्प्ताल में जमा रहेंगे , यह तो एक ही मामला है जिसकी फरियाद लेकर उक्त मरीज पत्रकारों तक पहुंचा था, ऐसे कई मामले हैं जो प्रकाश में ही नहीं आ आते जिसमे गरीब मरीजों को अस्पताल प्रबंधन के द्वारा लूट का शिकार बनाया जा रहा है।आयुष्मान कार्ड जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को कुछ निजी अस्पताल संचालक अपने निजी स्वार्थ के चलते उगाही का धंधा बना चुके हैं जिस पर सघन जांच व मॉनिटरिंग की आवश्यकता है। वही मामले पर पीड़ित मरीज ने कलेक्टर जनदर्शन में फरियाद कर दोषियों पर कार्यवाही करवाने की बात कही है
वर्जन : शासन से स्पष्ट निर्देश प्राप्त हुए हैं कि आयुष्मान कार्ड से इलाज के पैसे अगर कोई अस्पताल प्रबंधन काट रहा है तो उसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जाना है अगर इस प्रकार से अतिरिक्त शुल्क की मांग की जा रही है या लिया गया होगा तो मामले पर जांच व करवाई की जाएगी….
डॉ आर के सिंह
सीएमएचओ कोंडागांव