Home छत्तीसगढ़ गोरेगांव के तालाब में नरकंकाल मिलने से..फैली सनसनी

गोरेगांव के तालाब में नरकंकाल मिलने से..फैली सनसनी

81
0

संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी, नगरी :  नगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोरेगांव के तालाब में नरकंकाल मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई है। बता दें कि नरकंकाल को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गई है, नरकंकाल दो लकड़ी के खूंटे से बंधा हुआ है और उसके उपर दो नग सीमेंट का फेंसिंग पोल को रखा गया है, इसके कारण शव पानी के अंदर ही रहा, अब पानी कम होने के बाद नरकंकाल पर नजर पड़ी तब मामले का खुलासा हुआ है, ऐसा लगता है कि हत्यारे ने बड़ी चालाकी से हत्या करने के बाद लाश को छुपाने के लिए ऐसा किया है, सूचना मिलते ही नगरी थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। फिलहाल नरकंकाल के पहचान होने पर इसका खुलासा हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here