Home छत्तीसगढ़ शिव महापुराण कथा में सम्मिलित होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिक-अप...

शिव महापुराण कथा में सम्मिलित होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिक-अप पलटी, दर्जनों घायल, चार से पांच गंभीर

31
0

ग्राम हर्राडांड के बाजार के समीप हुई दुर्घटना की पुलिस कर रही जांच,एम्बुलेंस नही मिलने पर निजी वाहन से अस्पताल लाया गया घायलों को

जशपुरनगर: शिव महापुराण कथा में सम्मिलित होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिक-अप अनियंत्रित होकर ग्राम हर्राडांड के बाजारडांड के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है। प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार पिक-अप में बच्चों से लेकर बुजूर्ग महिला व पुरूष तक 30 से 35 की संख्या में लोग सवार थे। दुर्घटना में दो दर्जन से अधीक लोगो को ज्यादा चोटें आई है। जिसमे से 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों को निजी वाहनों एवं एम्बुलेंस से कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है। गंभीर घायलों को नगर के एक निजी चिकित्सालय सघन उपचार के लिये रेफर किया गया है। कुनकुरी पुलिस घटना की जांच एवं कार्यवाही में जुट गई है।

कथा में शामिल होने आ रहे थे ग्रामीण

दुर्घटना के संबंध में मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ग्राम गोरिया एवं पकरीकछार क्षेत्र से लोग पिक-अप में सवार होकर ग्राम मयाली में चल रहे शिव महापुराण कथा के समापन में सम्मिलित होने आ रहे थे। ग्राम हर्राडांड के पास वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दुर्घटना घटित हो गई। दुर्घटना के कारण का अभी पता नही लगा है। पुलिस जांच में दुर्घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

निजी वाहनों से लाया गया अस्पताल

घायलों को सीएचसी कुनकुरी लाये जाने के बाद चिकित्सकों की कमी का सामना करना पड़ा और घायलों को उपचार हेतु एम्बुलेंस न होने की स्थिति में निजी वाहनों से लाया गया तथा सघन उपचार के लिये भी निजी अस्पताल भेजने की स्थिति निर्मित हुई। घायलों के उपचार हेतु कथा स्थल पर लगे चिकित्सा दल के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सीएचसी बुलाया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here