Home देश गौशालाओं से दुर्गंध फैलती है, सुगंध के लिए हम इत्र पार्क बना...

गौशालाओं से दुर्गंध फैलती है, सुगंध के लिए हम इत्र पार्क बना रहे हैं’, अखिलेश यादव का विवादित बयान

30
0

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद सियासी बवाल मचना तय है। अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज में पत्रकारों से बात करते हुए सपा मुखिया ने गौशालाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया।

उन्होंने कहा कि गौशालाओं से दुर्गंध फैलती है। इसीलिए हम सुगंध के लिए इत्र पार्क बना रहे हैं।

अखिलेश यादव योगी सरकार के 8 साल के शासन पर निशाना साध रहे थे इसी दौरान उन्होंने कहा कि अगर मैं यह कहूं कि मेरे आदर्श योगी हैं तो हम तो पगला जाएंगे। सोचो हमें क्या कपड़े पहने पड़ेंगे अगर हम अगर वह हमारे आदर्श हो जाएं। हमारे आदर्श लोहिया जी हैं, हम लोग डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के रास्ते पर चलते हैं, नेताजी ने जो रास्ता दिखाया उस रास्ते पर चल रहे हैं। जेनेश्वर मिश्र जी ने हम लोगों को जो सिखा कर गए हैं उस रास्ते पर चल रहे हैं। हम लोग हम समाजवादी लोग हैं विकास और खुशहाली चाहते हैं।

हम सुगंध पसंद इसलिए इत्र पार्क ये दुर्गंध पसंद इसलिए गौशाला- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज में रहकर के हम लोगों ने भाईचारे की सुगंध दी है। यह जो भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं उनकी नफरत की दुर्गंध है। मैं तो कन्नौज के सुगंध वाले लोगों से कहूंगा कि भारतीय जनता पार्टी की दुर्गंध को हटाए, अभी तो थोड़ी हटायी है, अगली बार और हटा दो जिससे कि कन्नौज का विकास रुका हुआ आगे बढ़ जाए। ये दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं, हम सुगंध पसंद कर रहे थे इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। आप बताइए सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं, आप खुद जानते हैं सरकार सांड पकड़ रही है और उसका भी पैसा खा जा रहे हैं। इसलिए हम लोग सुगंध पसंद करने वाले लोग हैं इसलिए परफ्यूम पार्क बना रहे हैं यह दुर्गंध वाले लोग हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here