Home छत्तीसगढ़ रमज़ान के मौके पर जामा मस्जिद में दावतें इफ्तार का आयोजन

रमज़ान के मौके पर जामा मस्जिद में दावतें इफ्तार का आयोजन

35
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : इस्लाम धर्म के मुताबिक रमजान का पाक महीना 2 मार्च से शुरू हुआ है मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान का महिना बेहद पाक होता है जिसमें पूरे माह भर रोज़ा (उपवास) रखा जाता है। वसूल है रोजेदार खुदा की इबादत करते हुए पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं।24 मार्च दिन सोमवार को रमजान के मुबारक 23 वें रोजे के दिन लखनपुर जामा मस्जिद में पेश इमाम मुफ्ती खालिदुल कादरी के द्वारा दावतें अफ्तारी का प्रोग्राम रखा गया ।

जिसमें स्थानीय मुस्लिम कौम के लोगो ने काफी संख्या में शरीक होकर दावतें अफ्तारी का लुत्फ उठाया। माह -ऐ- रमजान के मौके पर मुस्लिम कौम के बच्चे बुजुर्ग महिला नौजवान पूरे अकीदत के साथ 30 दिन का रोजा रख अल्लाह ताला की इबादत करते हैं। तथा अल्लाह के बताये रास्ते पर चलते हुए गरीब जरूरतमंदों को खैरात तकसीम करते हैं। ईद- उल -फितर के नमाज अदायगी के साथ रमजान का यह पवित्र महीना मुकम्मल होता है। रोजा इफ्तार कार्यक्रम में आसिफ नूर शानू ,शमीम खान इनायत अंसारी जमील खान सिराज शाहबाज खान,अफसर ,सकलेन, रंजेब, सब्बू, जियाउल,शाकिर,मोजिब खान इरशाद खान, नुमानअंसारी शरीक रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here