
Mumbai:- बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ईद पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मेकर्स ने शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित मसाला एंटरटेनर को टिकट खिड़की पर बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है. हालांकि, प्री-सेल उम्मीद से कम ही रही है.
सिकंदर एडवांस बुकिंग में फ्लॉप हुई या हिट
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सिकंदर’ ने भारत में हिंदी में करीब 9300 शो के लिए 67,000 से अधिक टिकटें बेचीं. बुधवार को सुबह 11 बजे तक फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के अपनी एडवांस बुकिंग से 1.93 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, ब्लॉक सीटों के साथ इसने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन करीब 6.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. किसी भी फिल्म के लिए प्री-सेल्स बिजनेस अक्सर धीमी गति से शुरू होता है. हालांकि बाद में यह बढ़ जाता है.
इस मलयालम फिल्म से होगी सिकंदर की टक्कर
‘सिकंदर’ के लिए एडवांस बिजनेस में शुक्रवार-शनिवार से वृद्धि होने की उम्मीद है, क्योंकि फिल्म रविवार को रिलीज हो रही है. ईद पर भी यह काफी अच्छा बिजनेस करेगी. इस बीच, सिकंदर का मुकाबला मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ से बॉक्स ऑफिस पर है. मलयालम पैन-इंडिया फिल्म का पूरे भारत में क्रेज देखने को मिल रहा है और इसे एक सफल फ्रैंचाइज का साथ मिला है. सिकंदर में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक स्मिता पाटिल और सत्यराज जैसे अन्य कलाकार हैं. इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है.