
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : स्थानीय लखनपुर पुलिस ने 23 मार्च दिन रविवार को मादक पदार्थ अवैध गांजा के साथ एक महिला को पकड़ न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जरिये मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि महेश्वरी महंत पति रामेश्वर दास उम्र 45 वर्ष साकिन लखनपुर वार्ड क्रमांक 12 पावर हाउस के पीछे अपने घर में वास्ते बिक्री करने अवैध गांजा रखी है। जिसे पुड़िया बनाकर बिक्री करती है।
मुखबिर की सूचना पर धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत छापेमारी कर आरोपिया महेश्वरी महंत से अवैध गांजा बेचे जाने के बारे में पूछताछ किया तथा
मादक पदार्थ गांजा 72 पुड़िया कीमती 7200 रुपए जप्त किये गये ।अवैध गांजा बेचने के जुर्म में आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी गईं हैं। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस मयंक मिश्रा उप निरीक्षक के0के0 यादव सहायक उपनिरीक्षक निर्मला कश्यप ,आरक्षक दशरथ राजवाड़े सक्रिय रहे।