Home देश पंजाब में बिहार के छात्रों पर तलवार से हमला, पीड़ितों ने CM...

पंजाब में बिहार के छात्रों पर तलवार से हमला, पीड़ितों ने CM नीतीश से लगाई मदद की गुहार..

20
0

पंजाब:- पंजाब के भंटिडा के गुरू काशी यूनिवर्सिटी में बिहार के बेतिया और नौतन के रहने वाले दो छात्र दो छात्रों के साथ मारपीट की सूचना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक छात्रों पर तलवार से भी वार किया गया. हमले में पीड़ितों को गंभीर चोटें आईं है. घटना के बाद पीड़ित छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश और शिक्षा मंत्री को मेल भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं, इस मामले पर अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने घटना निंदा करते हुए, पंजाब सरकार से तत्काल बिहार के छात्रों को सुरक्षा देने की मांग की है. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

छात्रों ने सीएम नीतीश से लगाई मदद की गुहार

घटना के बाद बिहार के छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश और शिक्षा मंत्री को मेल भेजा. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पंजाब सरकार और बिहार सरकार से मदद मांगा है. इस हमले में दो दर्जन छात्र बुरी तरह घायल हुए हैं. छात्रों के परिजनों ने बेतिया सांसद से भी गुहार लगाई है. इस घटना के बाद से छात्रों में भय का माहौल है.

डिप्टी सीएम ने पंजाब सरकार पर बोला हमला 

इस मामले पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पंजाब के भटिंडा की गुरु काशी यूनिवर्सिटी में बिहार के छात्रों पर हुए जानलेवा हमले की घटना अत्यंत निंदनीय है. बिहार के कई युवा इस घटना में घायल हुए हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब गुंडागर्दी का गढ़ बन गया है. आप-दा पार्टी ने पंजाब में जातीय और अन्य राज्यों के प्रति वैमनस्य को बढ़ाने का काम किया है. मेरी मांग है कि पंजाब सरकार बिहार के छात्रों को त्वरित सुरक्षा प्रदान करे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here