
Mumbai:- प्रभास की फिल्म सालार आज सिनेमाघरों पर दोबारा रिलीज हुई है। रिलीज होते ही इस फिल्म ने सिनेमाघरों पर धमाल कर दिया है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं,जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि लोग सालार रि-रिलीज का जश्न मना रहे हैं। अब इस फिल्म को पहले से ज्यादा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस इसे एक बड़े सेलिब्रेशन की तरह मना रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की है।
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार प्रभास की फिल्म ने दक्षिणी राज्यों में 1.72 करोड़ रुपये के टिकट बेचे हैं। वही फिल्म ने 33.55 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की है और इसके री-रिलीज के दिन लगभग 1,35,228 टिकट बेचे गए हैं। इस फिल्म ने तुम्बाड का रिकोर्ड तोड़ दिया है। बता दें तुम्बाड ने 1.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म के रि-रिलीज के बाद प्रभास के फैंस सड़कों पर फिल्म का बड़ा सा पोस्टर लगा रहे है, तो कोई फटका जला रहा है। ऐसा क्रेज बहुत कम फिल्मों के लिए देखने को मिलता है, और फैंस इसका जश्न किसी फेस्टिवल से कम नहीं मना रहे हैं। ‘सलार: पार्ट 1 – सीजफायर’ ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर धमाल मचाया था। बल्कि ओटीटी पर भी टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों में अपनी जगह बनाई थी।
नहीं तोड़ पाई इस फिल्म का रिकॉर्ड
सालार अभी भी सनम तेरी कसम से पीछे है। बता दें सनम तेरी कसम ने पहले दिन 4.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। प्रशांत नील के निर्देशिन में बनी फिल्म सालार में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन भी नजर आए हैं। फैंसो को उम्मीद है कि ये फिल्म जबरदस्त कमाई करेगी।