
मल्टीबैगर कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज ने अपने निवेशकों को कुछ ही सालों में शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयरों ने पिछले पांच साल में करीब 5000 फीसदी का रिटर्न दिया है. Zen Technologies के शेयर ने पिछले पांच साल में 25 रुपये से 1300 रुपये के पार जा चुका है.
हालांकि अभी मार्केट में आए करेक्शन के दौरान इसमें बड़ी गिरावट भी आई है, लेकिन अब शानदार तेजी दिखा रहा है.
जेन टेक्नोलॉजीज भारत में एंट्री ड्रोन सिस्टम और सिमुलेशन ट्रेनिंग इक्विपमेंट का बड़ा सप्लायर है. कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5% से ज्यादा चढ़कर 1,359.40 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं. कंपनी के शेयरों का 52 सप्ताह का हाई लेवल 2627 रुपये हैं. वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 873 रुपये प्रति शेयर है.
पांच साल में बंपर हुई कमाई
जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Zen Technologies) के शेयर 27 मार्च 2020 को 25.30 रुपये पर थे. मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 21 मार्च 2025 को उछाल के साथ 1,359.40 रुपये पर पहुंच गए हैं. कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 5000 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. अगर किसी ने इस कंपनी के शेयर में 27 मार्च 2020 को 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अभी तक निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 53 लाख रुपये होती.
4 लाख में 1430 फीसदी का रिटर्न
जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले चार साल के दौरान 1430 फीसदी का रिटर्न दिया है. एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयर 19 मार्च 2021 को 85.10 रुपये पर थे. तबसे लेकर अभी तक देखा जाए तो इसने 1 लाख रुपये को 15 लाख 30 हजार रुपये बना दिए हैं. पिछले तीन साल में जेन टेकनोलॉजीज के शेयरों में 550 फीसदी की उछाल आई है. दो साल की बात करें तो इस शेयर ने 450 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले एक साल में 45 फीसदी चढ़ा है.
छह महीने में इतना टूटा शेयर
पिछले छह महीने का चार्ट देखें तो इस शेयर में 25 फीसदी के करीब गिरावट आई है. यह अपने ऑल टाइम हाई लेवल 2,627 रुपये से गिरकर 1360 रुपये पर आ चुका है. ऐसे में निवेशकों को पिछले छह महीने में 1 लाख पर 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ होगा.