
25 मार्च 2025:- अगर आपको ATM से बार-बार पैसे निकालने की आदत है तो आपको कुछ ही दिनों में इस आदत को सुधार लेना चाहिए. दरअसल 1 मई से ATM से पैसा निकालना महंगा होने जा रहा है. आपको बता दें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को एटीएम इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी करने की मंजूरी दे दी है, जिसके चलते होम बैंक नेटवर्क के बाहर अगर ATM से कोई भी विड्रॉल किया जाएगा या बैलेंस चेक किया जाएगा वो आपको पहले के मुकाबले थोड़ा महंगा पड़ेगा.
कितना बढ़ेगा ATM चार्ज:- पहले जब आप अपने होम बैंक के ATM की जगह दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालते थे तो आपको 17 रुपए देने होते थे, जो कि अब 19 रुपए हो गए हैं. वहीं दूसरे बैंक के ATM से बैलेंस चेक करने पर पहले 6 रुपए देने होते थे जो अब 7 रुपए कर दिए गए हैं.
इतनी मिलती है फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट:- दूसरे बैंक के ATM से ट्रांजेक्शन फीस तभी वसूली जाएगी. जब आप फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट को पार कर देंगे. आपको बता दें मेट्रो सिटीज में होम बैंक के अलावा दूसरे बैंक के एटीएम से फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट 5 है, जबकि नॉन मेट्रो सिटीज में फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट 3 है.
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NTPC) के द्वारा भेजे गए ATM फीस बढ़ाने के प्रस्ताव को RBI ने मंजूर कर लिया है. ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर फीस बढ़ाने की बात कह रहे थे, उनका तर्क था कि बढ़ती परिचालन कीमत के चलते पुरानी फीच में सर्विस देना मुश्किल है.
क्या है व्हाइट लेबल एटीएम:- RBI ने छोटे शहर और गांवों तक एटीएम की सुविधा पहुंचाने के लिए एटीएम पेमेंट एंड सेटेलमेंट सिस्टम एक्ट 2007 के तहत इन जगहों पर ऐसे एटीएम लगाने की मंजूरी दी है, जिसमें किसी बैंक का बोर्ड नहीं लगा होता. इन एटीएम से डेबिट, क्रेडिट कार्ड से पैसे तो निकाले ही जा सकते हैं. साथ में बिल पेमेंट, मिनी स्टेटमेंट, चेक बुक रिक्वेस्ट, कैश डिपॉजिट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.