Home व्यापार निवेशक मालामाल! Sensex के इन 7 शेयरों ने लगातार 5 दिनों तक...

निवेशक मालामाल! Sensex के इन 7 शेयरों ने लगातार 5 दिनों तक दिया पॉजिटिव मूव

30
0

 पिछले कई महीनों की गिरावट के बाद अब शेयर बाजार में हरियाली लौटती नजर आ रही है। पिछले लगातार पांच कारोबारी सत्रों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी बरकरार है। हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में BSE SENSEX 557.45 अंकों यानी 0.73% उछलकर 76,905.51 के स्तर पर बंद हुआ।

तो वहीं NSE Nifty50 भी 159.75 अंक (0.69%) बढ़कर 23,350.40 के लेवल पर क्लोज हुआ।

लगातार पॉजिटिव रिटर्न देने वाले स्टॉक

बता दें कि 21 मार्च तक के पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में करीब 4.17% या 3,077 अंकों की बढ़ोतरी हुई और यह 76,906 के करीब बंद हुआ। घरेलू बाजार में इन सभी सत्रों में पॉजिटिव नोट पर कारोबार हुआ। इस बीच आज हम आपको BSE सेंसेक्स इंडेक्स के सात ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने इस पांचों ट्रेडिंग सेशन के दौरान लगातार पॉजिटिव रिटर्न दिया है।1. Eternal (Zomato) Share Price

5-Day Gain: 13% | पिछला बंद भाव (Previous Close): 228 रुपये

BSE वेबसाइट के मुताबिक, हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में जोमेटो के शेयर 3.05 अंकों यानी 1.36 फीसदी की उछाल के साथ 227.55 रुपये पर कारोबार करते हुए नजर आए। वहीं पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक ने 13 फीसदी की उछाल दर्ज की है।
कंपनी के 52 हफ्ते का उच्चतम और निम्नतम स्तर क्रमशः 304.50 रुपये और 146.85 रुपये है। जबकि कंपनी का मार्केट कैप 2,19,593.73 करोड़ रुपये है।2. ICICI Bank Share Price

5-Day Gain: 7% | पिछला बंद भाव (Previous Close): Rs 1341

शुक्रवार को ICICI Bank Ltd के शेयरों में 20.10 अंकों यानी 1.52% की तेजी देखने को मिली और स्टॉक 1341.45 रुपये पर ट्रेड करते हुए नजर आया। जबकि पिछले पांच कारोबारी सत्रों में स्टॉक ने 7 फीसदी की उछाल दर्ज की है। इसके साथ ही बता दें कि इस स्टॉक ने गिरावट के दौर में भी लगातार पॉजिटिव रिटर्न दिया है और निवेशकों को मालामाल किया है।
वहीं कंपनी के 52 हफ्ते का उच्चतम 1,361.35 रुपये और निम्नतम स्तर 1,048.35 रुपये है। तो वहीं कंपनी का मार्केट कैप 9,47,628.46 करोड़ रुपये है।3. Tata Motors Share Price

5-Day Gain: 7% | Previous Close: 703 रुपये

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार को टाटा मोटर्स (Tata Motors Ltd) के शेयरों में 12.70 अंकों यानी 1.84% की तेजी आई और स्टॉक 702.85 रुपये पर ट्रेड करता हुआ नजर आया। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्टॉक ने लगातार पांच ट्रेडिंग सेशन में 7 फीसदी की उछाल दर्ज की है। वहीं पिछले 5 साल में स्टॉक ने 808.07 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
वहीं कंपनी के 52 हफ्ते का उच्चतम और निम्नतम स्तर क्रमशः 1,179.05 रुपये और 606.20 रुपये है। जबकि कंपनी का मार्केट कैप 2,58,732.38 करोड़ रुपये है।4. Adani Ports and Special Economic Zone Share Price

5-Day Gain: 6% | Previous Close: 1189 रुपये

हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक ने 11.50 अंकों यानी 0.98 फीसदी की तेजी दिखाई और 1188.80 रुपये पर कारोबार करता हुआ नजर आया। इस शेयर ने भी पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में 6 फीसदी से ज्यादा की उछाल दर्ज की है। कंपनी के 52 हफ्ते का उच्चतम और निम्नतम स्तर क्रमशः 1,607.95 रुपये और 993.85 रुपये है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 2,56,797.32 करोड़ रुपये है।5. Axis Bank Share Price

5-Day Gain: 6% | Previous Close: 1071 रुपये

शुक्रवार को ये स्टॉक 17.65 अंकों यानी 1.68 फीसदी की उछाल के साथ 1071.15 रुपये पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। इस स्टॉक ने पिछले 5 ट्रडिंग सेशन में 6 फीसदी से ज्यादा की उछाल दर्ज की है।
वहीं कंपनी के 52 हफ्ते का उच्चतम और निम्नतम स्तर क्रमशः 1,339.55 रुपये और 934.00 रुपये है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 3,31,691.38 करोड़ रुपये है।6. Ultratech Cement Share Price

5-Day Gain: 5% | Previous Close: 10979 रुपये

हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में UltraTech Cement Ltd के शेयर 28.85 (0.26%) अंकों की तेजी के साथ 10979 रुपये पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। इस स्टॉक ने पिछले 5 कारोबारी सत्रों में 5% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
वहीं कंपनी के 52 हफ्ते का उच्चतम और निम्नतम स्तर क्रमशः 12,143.90 रुपये और 9,250.10 रुपये है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 3,16,967.14 करोड़ रुपये है।7. HDFC Bank Share Price

5-Day Gain: 4% | Previous Close: 1770 रुपये

इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार को यह स्टॉक 2.55 (0.14%) अंकों की उछाल के साथ 1769.85 रुपये पर ट्रेड करता हुआ नजर आया। पिछले 1 हफ्ते में कंपनी के शेयर करीब 4% उछले हैं।वहीं कंपनी के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,880 रुपये और निम्नतम स्तर 1,421.05 रुपये है, तो वहीं कंपनी का मार्केट कैप 13,54,275.11 करोड़ रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here