
Mumbai:- साउथ के डायरेक्टर और बॉलीवुड के स्टार्स , ये जोड़ियां इस वक्त इंडियन सिनेमा में 1000-900 करोड़ तक की फिल्में दे रही हैं. संदीप रेड्डी वांगा ने रणबीर कपूर के साथ 900 करोड़ी एनिमल बनाई तो शाहरुख खान और एटली ने मिलकर 1000 करोड़ी जवान. अब Salman Khan पहली बार साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के साथ Sikandar में काम कर रहे हैं. फिल्म से 1000 करोड़ की कमाई की उम्मीद है. इसी बीच खबरें आ रही हैं कि एआर मुरुगादॉस अब आमिर खान के साथ गजनी 2 पर काम शुरू करेंगे? इन खबरों पर अब डायरेक्टर ने चुप्पी तोड़ दी है.
कम ही लोग जानते होंगे कि एआर मुरुगादॉस ने आमिर खान की साल 2008 में आई फिल्म गजनी को डायरेक्ट किया था. ये बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. 17 साल पहले आई गजनी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस फिल्म में आमिर खान के साथ असिन थीं. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू के दौरान एआर मुरुगादॉस ने गजनी 2 के बारे में चर्चा को की. इन खबरों ने तब जोर पकड़ना शुरू किया जब प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद ने फिल्म को आगे ले जाने की इच्छा जाहिर की थी.
‘गजनी 2’ पर आया बड़ा अपडेट
2005 में सूर्या स्टारर तमिल फ़िल्म गजनी को 2008 में आमिर खान के साथ हिंदी में बनाया गया था, जो बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली बॉलीवुड फ़िल्म बनी थी. ये एक ऐतिहासिक फ़िल्म बन गई थी. हाल ही में आई रिपोर्ट से पता चला है कि गजनी 2 एक दो भाषाओं वाला प्रोजेक्ट होगा, जिसे तमिल और हिंदी में एक साथ शूट किया जाएगा, जिसमें सूर्या और आमिर खान अपनी-अपनी भूमिकाएं दोहराएंगे.
एआर मुरुगादॉस का ‘गजनी 2’ पर बयान
बॉलीवुड हंगामा ने मुरुगादॉस से पूछा कि क्या उन्हें इसके बारे में जानकारी है, तो डायरेक्टर ने बताया, “हमारे पास कुछ आइडिया हैं. अभी हम सभी अपने-अपने प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं. जैसे ही हमें समय मिलेगा, हम बैठकर चर्चा करेंगे.” इस बातचीत में मुरुगादॉस ने आमिर खान संग मुलाकात पर कहा, “जब मैं पहली बार मुंबई आया था, तो सिकंदर की शूटिंग शुरू करने से पहले मैं उनसे मिला था. मैं उनसे सितारे ज़मीन पर के सेट पर मिला था और हमने कुछ चर्चा की थी. उसके बाद, हम अक्सर कॉल पर बात करते थे.”