Home आस्था पापमोचनी एकादशी के दिन इन चीजों का करें दान, होगी मोक्ष की...

पापमोचनी एकादशी के दिन इन चीजों का करें दान, होगी मोक्ष की प्राप्ति!

29
0

हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत बड़ा ही विशेष और महत्वपूर्ण माना गया है. साल में 24 एकादशी के व्रत पड़ते हैं. हर एकादशी व्रत का अपना महत्व है. चैत्र माह में पड़ने वाली एकादशी पापमोचनी एकादशी कहलाती है. पापमोचनी एकादशी विशेष बड़ी विषेश होती है. पापमोचनी एकादशी के दिन विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा और व्रत किया जाता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पापमोचनी एकादशी के दिन व्रत और भगवान विष्णु का पूजन करने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश हो जाता है. जी भी पापमोचनी एकादशी के दिन व्रत और पूजन करता है उसे मृत्य के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही वैकुंठ धाम में स्थान प्राप्त होता है. इस दिन व्रत और पूजन करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. जीवन में सुख शांति का वश बना रहता है. इस दिन दान करने का विधान भी है. मान्यता है कि इस दिन दान करने से हर इच्छा पूरी होती है. ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन किन चीजों का दान करना चाहिए.

कब है पापमोचनी एकादशी व्रत:-  हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह की कृष्ण पक्ष पक्ष की एकादशी तिथि 25 मार्च को सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर शुरू हो रही है. वहीं इस एकादशी तिथि का समापन 26 मार्च को तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर हो जाएगा. हिंदू धर्म में व्रत उदया तिथि मान्य होती है. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, पापमोचनी एकादशी का व्रत 25 मार्च रखा जाएगा.

इन चाजों का करें दान

अन्न:- पापमोचनी एकादशी के दिन अन्न का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन अन्न का दान करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ मां अन्नपूर्णा भी बहुत प्रसन्न होती हैं. इस दिन अन्न का दान करने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है और घर में सुख समृद्धि बढ़ती है.

पीले रंग के वस्त्र:- पापमोचनी एकादशी के दिन पीले रंग के वस्त्रों का दान करना चाहिए. भगवान विष्णु को पिला वस्त्र बहुत प्रिय है. इस दिन पीले रंग के वस्त्रों का दान करने से सारी इच्छाएं पूरी होती हैं. साथ ही वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं.

गुड़:- पाप मोचनी एकादशी के दिन गुड़ का दान करना चाहिए. इस दिन गुड़ का दान करने से पुण्य फल मिलते हैं. साथ ही भगवान सूर्य की कृपा प्राप्त होती है.

धन:- पापमोचनी एकादशी के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को धन का दान करना चाहिए. इस दिन धन का दान करने से भगवान विष्णु का आर्शीवाद प्राप्त होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here