Home धर्म जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 24 मार्च 2025 का दिन और किन...

जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 24 मार्च 2025 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं

42
0

आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और सोमवार का दिन है। दशमी तिथि आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 5 बजकर 6 मिनट तक रहेगी। आज शाम 4 बजकर 45 मिनट तक परिघ योग रहेगा। आज पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 27 मिनट तक उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 24 मार्च 2025 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

मेष राशि: 

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। पिता की सलाह से आपका बिजनेस बहुत ही अच्छा चलेगा। आज कोई भी फैसला लेते वक्त जल्दबाजी न करें। आप नया बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में भी विचार करेंगे। टीम वर्क से आपका काम बहुत ही आसान होगा। आपको कार्यों में किसी सहकर्मी का सहयोग मिलेगा, जिससे आपका काम जल्दी पूरा हो जायेगा। मन में चल रही किसी उलझन को जीवनसाथी से शेयर करेंगे। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

  • शुभ रंग- गोल्डन
  • शुभ अंक- 5

वृष राशि: 

आज आपका दिन आनंदमय रहेगा। आज आप अपने काम के प्रति निष्ठावान रहेंगे, जिससे बॉस आपसे प्रसन्न होगे। ससुराल पक्ष से आपको सपोर्ट मिलेगा। किसी से उधार लिया धन आज वापस कर देंगे जिससे आपकी टेंशन कम होगी। अपने परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर घूमने जाएंगे, जहां आप काफी एंजॉय करेंगे। आपकी माता का आपको बहुत ही सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के साथ कही घूमने का प्लान बनायेंगे। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। बड़े-बुजुर्ग आपके व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे, लोग आपकी वाह-वाही करेंगे।

  • शुभ रंग- पीला
  • शुभ अंक- 1

मिथुन राशि: 

आज आपका दिन बेहद ही खुशनुमा रहेगा। काफी दिनों से चल रही किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से आज आपको छुटकारा मिलेगा, आप रिलैक्स फील करेंगे। आज आप कीमती वस्तु खरीदने का मन बनायेंगे। आपका करीबी मित्र आपसे आर्थिक मदद करने के लिए कहेंगे, आप उन्हें अपना सहयोग देंगे। इस राशि के जो स्टूडेंट सरकारी जॉब के लिए अप्लाई किये हैं उनके लिए जल्द ही सफलता के योग हैं, अपनी मेहनत जारी रखें। आज आपको वाहन चलाते समय खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आज आपके सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी।

  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 8

कर्क राशि: 

आज आपका दिन बेहद खास पल लेकर आएगा। अपने जीवन में आ रही सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किसी अच्छे सलाहकार से सलाह लेंगे, आपको जल्द ही समाधान मिल जायेगा। किसी इवेंट में पार्टिसिपेट का मौका मिलेगा, जहां आप अपने विचार रखेंगे। आज आपके शत्रु भी आपकी योजनाओं से प्रभावित होंगे, आपसे दोस्ती का हाथ बढ़ेंगे। आज आपके सभी रुके हुए काम पूरे होंगे। आज किसी काम में आपको अनुभवी व्यक्ति से मदद मिलने की संभावना है। परिवार वालों के साथ शॉपिंग करने का प्लान बनाएंगे।

  • शुभ रंग- लाल
  • शुभ अंक- 6

सिंह राशि: 

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आज का दिन आपके लिए काफी भागदौड़ वाला रहेगा फिर भी आप अपना काम अच्छे तरीके से पूरा कर लेंगे। अपने दयालु स्वभाव के कारण किसी चतुर व्यक्ति का शिकार बन सकते हैं, थोड़ा सचेत रहें। प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर रहे लोगों की सैलरी बढ़ने के योग बन रहे हैं, अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करें। आज माता आपको किसी महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए कह सकती है।

  • शुभ रंग- केसरिया
  • शुभ अंक- 4

कन्या राशि: 

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। घर में माता जी आज कोई धार्मिक कार्यक्रम करेंगी, आपको काफ़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। बड़े बुजुर्गों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अपने सरल व्यवहार से आप दूसरों के दिलों पर राज करेंगे। इस राशि के जो लोग अपना नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, किसी अच्छे मुहूर्त पर ही करें, तो आपको साल भर लाभ ही लाभ होगा। ऑफिस के किसी काम से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है, यात्रा लाभदायक साबित होगी। लवमेट लंच करने बाहर जाएंगे, जिससे एक दूसरे को और समझने का मौका मिलेगा।

  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 9

तुला राशि: 

आज आपका दिन बेहद ही उत्सुकतापूर्ण रहेगा। वैज्ञानिक आज लैब में नया परीक्षण करेंगे। आज आपकी घरेलू जिम्मेदारियां बढ़ेगी जिन्हें आप अच्छे से निभाएंगे। लवमेट को आज एक दूसरे को अच्छे से समझने का मौका मिलेगा, उनके बीच रिश्ते और मजबूत होंगे। बिजनेसमैन आज काफी व्यस्त रहने वाले हैं, अपने बिजनेस में तरक्की के लिए नयी तकनीकों का सहारा लेंगे। जीवनसाथी आज किसी उपहार की मांग कर सकते है। आज जरूरतमंद को भोजन कराएंगे, लोग आपकी तारीफ करेंगे।

  • शुभ रंग- लाल
  • शुभ अंक- 8

वृश्चिक राशि: 

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। बिजनेसमैन आज जरूरी मीटिंग अटेंड करेंगे, जिसमें कई मुद्दों पर बातचीत होगी। आप को ज्यादा वर्क करना पड़ेगा इसलिए आप अपनी वर्किंग स्पीड मेंटेन करेंगे। आज साइंस के स्टूडेंट्स का प्रैक्टिकल एग्जाम होगा, पूरा दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। किसी भी प्रकार का नया काम करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना अच्छा रहेगा। आज आप आवेश में आकर निर्णय लेने से बचें, पहले काफी सोच-विचार कर लें। आज बच्चों के साथ समय व्यतीत करेंगे।

  • शुभ रंग- काला
  • शुभ अंक- 1

धनु राशि: 

आज आपका दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लाया है। आज आपके आस-पास धार्मिक कार्यक्रम होगा जिसमें आपका परिवार शामिल होगा। आपका व्यापारिक दृष्टिकोण बढ़ेगा, जिससे अपने बिजनेस को बढ़ाने में सफल होंगे। आपके दोस्त आपसे कुछ डिमांड करेंगे जिसको पूरा करने में आप सक्षम होंगे। अपना कोई फ्लैट किराये पर देंगे जिससे आपकी आमदनी बढ़ेगी। आपका स्वास्थ्य आज बहुत ही अच्छा रहेगा, आप प्रसन्न रहेंगे। कोर्ट में चल रहे किसी मुकदमे का फैसला आपके पक्ष में आएगा।

  • शुभ रंग- सिल्वर
  • शुभ अंक- 9

मकर राशि: 

आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। पास के किसी मंदिर में दर्शन करने के लिए जाएंगे। काम के सिलसिले में आपको किसी दूसरे राज्य भी जाना पड़ सकता है। इस राशि के जिन महिलाओं को अपना बिजनेस स्टार्ट करना है उनके लिए आज अच्छा दिन है। जो लोग रियल स्टेट के बिजनेस से जुड़े हैं उनको आज ज्यादा लाभ होगा। आज पैसों के लेन-देन में सावधानी बरते। नौकरी कर रहे लोगों को आज अपना काम पूरा करने के लिए थोड़ा अधिक मेहनत करने की जरुरत है।

  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 2

कुंभ राशि: 

आज का दिन आप लोगों के लिए व्यस्तता से भरा रहेगा। किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बनायेंगे। आज आपका मुकदमे से संबंधी मामला सॉल्व होगा, जिससे आपकी उलझन कम होगी। अपने स्वास्थ्य को फिट रखने के लिए आप अपनी डाइट में हरी सब्जियों को एड करेंगे। नौकरी कर रहे लोगों के लिए समय अच्छा है। आज अचानक धन लाभ होने से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा। आप शाम को किसी समारोह में शामिल होंगे, लोग आपकी पर्सनालिटी से प्रभावित होंगे।

  • शुभ रंग- पिच
  • शुभ अंक- 9

मीन राशि: 

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। किसी से चल रही अनबन आज समाप्त हो जाएगी। आज ऑफिस में बॉस द्वारा पार्टी मिलेगी जिसे सभी लोग एंजॉय करेंगे। इस राशि की माताएं अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कुछ ठोस कदम उठाएंगी। आँखों की समस्या के लिए आप किसी नेत्र विशेषज्ञ से परामर्श लेंगे। इस राशि वाले छात्रों के लिए फार्म भरने संबंधी कार्य के लिए आज का दिन शुभ है। उचित दिशा में की गयी मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा। आज का दिन लवमेट के लिए अच्छा रहने वाला है।

  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here