
हिंदू नववर्ष पर कौन से शुभ योग बनेंगे?
ज्योतिषियों के अनुसार विक्रम संवत 2082 के पहले दिन यानी 30 मार्च, शनिवार को सूर्य, चंद्रमा, शनि, बुध और राहु मीन राशि में रहेंगे, जिससे पंचग्रही योग बनेगा। इसके अलावा इस दिन बुधादित्य, अमृतसिद्ध और सर्वार्थसिद्ध नाम के अन्य शुभ योग भी रहेंगे। इन शुभ योगों के कारण 3 राशि वालों की लॉटरी लग सकती है।मिथुन राशि के लोगों को मिलेगा धन लाभ
इस राशि के लोगों को अचानक धन लाभ हो सकता है। उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। निवेश के लिए भी यह समय अनुकूल है। सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे। जुए और सट्टे से आय हो सकती है। यह समय इनके लिए काफी अनुकूल साबित होगा।कन्या राशि वालों की टेंशन दूर होगी
इस राशि वालों की कोई बड़ी टेंशन दूर हो सकती है। व्यापार-नौकरी की स्थिति पहले से काफी बेहतर होगी। समझदारी से लिए गए फैसले सही साबित होंगे। अनुभवी लोगों का साथ मिलेगा। संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलेगी। परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।मकर राशि वालों को अच्छी खबर मिलेगी
इस राशि वालों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। प्रेम जीवन से जुड़ी परेशानियां सुलझ सकती हैं। अगर कोई कोर्ट केस चल रहा है तो उसमें भी आपको सफलता मिलेगी। बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। अविवाहित लोगों के लिए उपयुक्त रिश्ते आ सकते हैं। निवेश से लाभ होगा।