Home छत्तीसगढ़ अंबिकापुर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल का गठन, मंजूषा भगत ने...

अंबिकापुर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल का गठन, मंजूषा भगत ने कहा-अब नहीं होगी कोई लापरवाही

23
0

अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम में सोमवार को मेयर इन काउंसिल का गठन महापौर मंजूषा भगत ने कर दिया.

इसके साथ ही, अंबिकापुर नगर निगम में कामकाज नए सिरे के साथ शुरू हो गया है. मेयर इन काउंसिल में 10 पार्षदों को जगह दी गई है, जिनमें मुख्य रूप से PWD प्रभार मनीष सिंह को दिया गया है. सुशांत घोष को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी, जितेंद्र सोनी को जल वितरण विभाग, ममता तिवारी को स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग, अनिता रविन्द्र गुप्ता को बाजार का प्रभारी, प्रियंका गुप्ता को महिला बाल विकास विभाग, विपिन पांडे को खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग, रविकांत उरांव को पुनर्वास व नियोजन विभाग, स्वेता गुप्ता को राजस्व विभाग, विशाल गौस्वामी को मान्य प्रशासन विभाग का जिम्मा दिया गया है.

निगम के सभी कार्यों में आएगी प्रगति-मेयर मंजूषा भगत

अंबिकापुर निगम के प्रशासनिक कार्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण करते हुए महापौर दिखाई दी. महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि मेयर इन काउंसिल के गठन के बाद से निगम के सभी कार्यों में प्रगति आएगी. इसके लिए निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने ने कहा कि बढ़ती गर्मी देखते हुए पेय जल पूर्ति लिए भी आवश्यक आदेश दिए गए हैं.

स्वच्छता रेंकिंग के लिए अभी से प्रयास जारी

अंबिकापुर नगर निगम को स्वच्छता में बेहतर रैंकिंग मिले, इसके लिए महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि पहले दिन से ही वे प्रयासरत हैं. इसके लिए वालपेंटिग, सड़क डिवाइडरों का मरम्मत कार्य कराएं जा रहें. वहीं, निगम के सफाई अमला को साफ-सफाई में बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि स्वच्छता में नगर निगम ने हमेशा ही बेहतर प्रदर्शन किया है. इस बार भी हमारा प्रयास रहेगा कि अंबिकापुर निगम बेहतर प्रदर्शन करते हुए अच्छा रैंकिंग लाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here