Home क्रांइम रायपुर में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, हुक्का के तीन ठिकानों में...

रायपुर में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, हुक्का के तीन ठिकानों में मारी रेड, 15 लाख का सामान जब्त

24
0

रायपुर  : राजधानी रायपुर में ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी ब्लींकिट हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामाग्रियों का ऑनलाइन होम डिलीवरी के मामले सामने आने पर रायपुर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर क्राइम ब्रांच ने ब्लींकिट के तीन गोडाउन में एक साथ रेड कार्रवाई की है। शहर के थाना सिविल लाइन, तेलीबांधा और देवेन्द्र नगर स्थित ब्लींकिट के तीन अलग-अलग गोडाउन में क्राईम ब्रांच की टीम रेड मारी है।

क्राईम ब्रांच की टीम ने आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित हुक्का पॉट, पाइप, नोजल, कोल, विभिन्न प्रकार के फ्लेवर, तम्बाकू, कम्प्यूटर सिस्टम, लैपटॉप, प्रिंटर, बारकोड स्टीकर मशीन,  आर्डर डिवाइस मशीन, मोबाइल फोन और एक कार जब्त किया है।

मामले में पुलिस ने बताया कि बीते कुछ दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी ब्लींकिट की ओर से हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामाग्रियों का ऑनलाइन डिलीवरी किया जा रहा है। इस पर रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से टेस्ट पर्चेस कर थाना सिविल लाइन, तेलीबांधा और देवेन्द्र नगर स्थित ब्लींकिट के तीन अलग-अलग गोडाउन में रेड मारी है।

इस कार्रवाई के दौरान तीनों गोडाउन से लगभग पांच लाख रुपये कीमत के हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्री समेत लगभग 15 लाख रुपये के कई अन्य सामान जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन, तेलीबांधा और देवेन्द्र नगर में अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. लोकेश सागर (29साल) निवासी सेक्टर 03 देवेन्द्र नगर रायपुर।
  2. विवेक मांझी (25साल) निवासी माता गैरेज के पीछे पंडरी रायपुर।
  3. जय दीप मिश्रा (32साल) निवासी प्रोफेसर कालोनी, पुरानी बस्ती रायपुर।
  4. प्रमोद कुमार साहू (36साल) निवासी हाउसिंग बोर्ड सड्डू थाना विधानसभा रायपुर।
  5. नेतराम ढीढी (28साल) निवासी थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
  6. आदित्य चौहान (27साल) निवासी लक्ष्मी नगर मोवा थाना पंडरी रायपुर।
  7. रहमतुल्ला शेख (43साल) निवासी बडगांव गुजर जिला नागपुर महाराष्ट्र (वाहन चालक)।
  8. लोकेश्वर साहू (30साल) निवासी हीरापुर आमानाका रायपुर।
  9. दयाशंकर बंजारे (20साल) निवासी लोधीपारा पंडरी रायपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here