Home छत्तीसगढ़ नक्सल क्षेत्र रिसगाव मे आरक्षक ने ग्रामीण पर तानी रिवाल्वर ग्रामीणो ने...

नक्सल क्षेत्र रिसगाव मे आरक्षक ने ग्रामीण पर तानी रिवाल्वर ग्रामीणो ने एस डी ओ नगरी ज्ञापन सौप कर की शिकायत

57
0

संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी’नगरी  :  रिसगाव क्षेत्र मे गुण्डरदेही पुलिस की गुण्डागर्दी से ग्रामीणो मे आक्रोश है गांव मे पुलिस पहुच कर एक ग्रामीण को बगैर सूचना व वारंट के गिरफ्तार करने पहुची जहा ग्रामीणो के विरोध करने व युवक को पुलिस के साथ नही भेजने को लेकर वाद विवाद भी हुआ जहा एक पुलिस कर्मी रिवाल्वर निकाल कर आदिवासी ग्रामीणो को धमकाने भी लगा साथ ही गाली गलौज भी करने लगा जिससे उग्र ग्रामीणो ने आक्रोशित हो कर नगरी एस डी ओ पी कार्यालय मे उक्त पुलिस के खिलाफ कार्यवाही के लिये ज्ञापन भी सौपे.

वही ग्राम पंचायत रिसगाव के खरखा निवासी घनाराम मरकाम ने बताया सन 2016 मे जमीन अतिक्रमण मामले मे जेल गया था जहा जेल मे कैदियो से जान पहचान था मगर जेल से छूटने के बाद आज तक किसी भी जेल मे मिले कैदी से कोई संपर्क नही है अचानक अभी गुण्डरदेही पुलिस आई मै सोसायटी से चावल खरीद कर आ रहा था सायकल और चावल को रास्ते मे ही रखवाकर मुझे ले जाने लगे जहा ग्रामीणो ने ले जाने का कारण व थाना से कोई नोटिस पूछने लगे व खल्लारी थाना से स्टाप क्यो नही लाये जहा वाद विवाद होने लगा इतने मे वहा एक सिविल मे पुलिस कर्मी आक्रोशित हो कर आदिवासी ग्रामीणो को धमकाने लगा साथ ही पिस्टल निकाल कर ग्रामीणो के आगे लहराने लगा जिससे ग्रामीण भी उग्र हो गये ग्रामीणो का स्पष्ट कहना है की यह अतिसंवेदनशील क्षेत्र है कोई भी आयेगा और रिवाल्वर निकाल कर आदिवासियो को धमकायेगा तो कैसे बर्दास्त करे अगर कोई अपराध है तो नियमतः वारंट के साथ स्थानिय पुलिस को साथ लेकर आना चाहीये जहा ग्रामीणो के विरोध के बाद पुलिस कर्मी बैरंग लौट गये व घनाराम को रविवार को गुण्डरदेही थाना आने को कहा गया जिसके बाद क्षेत्र के ग्राम प्रमुखो ने इस मामले की शिकायत खल्लारी थाना व एस।डी ओ पी कार्यालय नगरी मे देकर जाच करा कर रिवाल्वर लहराने वाले पुलिस कर्मी के उपर कार्यवाही की मांग किये है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here