
रायपुर : ग्लोरियस हायर सेकण्डरी स्कूल, कृष्णा नगर, रायपुर का 28 वां वार्षिक उत्सव ग्लोरियस फेस्ट 2025 दिनांक 09/02/2025 को रंग मंदिर सभागृह, गांधी मैदान, कालीबाड़ी रायपुर में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री डी. एस अवस्थी, पूर्व DGP’ छत्तीसगढ़ और श्री परसराम बोहरा, पूर्व बोर्ड मेम्बर, माध्यमिक शिक्षा मंडल, छत्तीसगढ़, पूर्व सदस्य छत्तीसगढ़ शिक्षा आयोग ने मां सरस्वति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
कु गोपान्शी साहू, कु सृष्टि रामटेके ने सरस्वति वंदना प्रस्तृत किया। कु. प्राची सोनवानी, सृष्टि रामटेके, कु. गोपान्शी साहू, कु अंजली साहू ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
अतिथियों ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु पीहू देवांगन (97%) का सम्मान किया। इसी कड़ी में 10वीं बोर्ड परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु वीणा सिंह (95%) का सम्मान किया। 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा सौरभ शर्मा (92%) का सम्मान किया। साथ ही 12वीं बोर्ड परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र दीती मंडल (88%) का सम्मान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डी. एम. अवस्थी, पूर्व DGP ने छात्रों को अनुशासन का महत्व बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री पी आर बोहरा, पूर्व बोर्ड मेम्बर, माध्यमिक शिक्षा मंडल, छत्तीसगढ़, पूर्व सदस्य, छत्तीसगढ़ शिक्षा आयोग ने छात्रों को शुभकामनाएं दी।
कक्षा 11वीं के छात्रों ने कु राधिका, श्रेया एवं दिव्या ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शानदार शुरूआत की। कक्षा 6वीं के छात्रों ने बारहमासी गीत पर मनमोहक नृत्य किया और कक्षा 7वीं के छात्रों ने गरबा नृत्य, केरला सांग्स, रंग बिरंगे वेषभूषा में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कक्षा 8वीं के छात्रों ने पंथी नृत्य एवं राउत नाचा एवं राजस्थानी नृत्य और छत्तीसगढ़ के संस्कृति पर धमाकेदार प्रस्तुति दी।कक्षा 9वीं एवं 12वीं के छात्रों ने महाभारत के प्रसंगो की प्रस्तुति दी। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
कक्षा 8वीं एवं 11वीं के छात्रों ने गरबा फोक डांस एवं अन्य नृत्य पर रंग बिरंगे वेषभूषा में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्रों ने चुमन एम्पावरमेंट एक्ट एवं बांस की जबरदस्त प्रस्तुति दी। कक्षा आठवीं एवं 11वीं के छात्रों ने हनुमान चालीसा की प्रस्तुति दी। उन्होने हनुमान जी की भक्ति-मंजन कर लींगों के प्रति आस्था को जगाया।
कक्षा 12वीं के छात्रओं ने गुजराती नृत्य एवं पंजाबी नृत्य, भारतीय लोकनृत्य के माध्यम से भारत के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक संस्कृति को उकेरा। कक्षा 12वीं एवं 8वीं के छात्रों ने आर्मी एक्ट एवं बांस, कर दर्शको में देशभक्ति की भावना को जागृत किया।
नन्हे नन्हे बच्चों ने भी जादू सांग्स एवं भारत हमको जान से प्यारा है, पापा मेरे पापा, राम सिया राम केसरी के लाल, स्कूल चले हम जैसे सांग्स में मन मोहक नृत्य प्रस्तुत किये जिसे दर्शकों के द्वारा खूब सराहा गया। अन्त में, शाला प्राचार्य अक्षर जैन ने अतिथियों, पालकों का आभार व्यक्त किया।