Home देश जुआ खेलने का आदी पति जुए में अपनी पत्नी को हारा, एसपी...

जुआ खेलने का आदी पति जुए में अपनी पत्नी को हारा, एसपी तक पहुंचा मामला

44
0

छतरपुर: छतरपुर में एक जुआरी पति जुए में अपनी पत्नी को हार गया. जिसके बाद वह पत्नी के पास पहुंचा और पैसे मांगने लगा. जब महिला ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो मारपीट पर उतारू हो गया. पति की प्रताड़ना से महिला के गुप्तांग में चोट आई है. पीड़ित महिला घायल अवस्था में एसपी ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. गुलगंज थाना इलाके के एक गांव में रहने वाली महिला मालिनी सिंह ठाकुर (बदला हुआ नाम) ने बताया, ”पति राजू सिंह गौड़ (बदला हुआ नाम) जुआ खेलने का आदि है. वह आए दिन वह जुआ खेलने जाता है और घर का कुछ न कुछ सामान हार जाता है. इस बार तो पति ने जुए में मुझे ही दांव पर लगा दिया और हार भी गया.”

पीड़िता के मुताबिक, ”मेरे पति ने कहा कि अगर तुम्हें मेरे साथ रहना है, तो पैसे देने होंगे. जब मैंने पैसे देने से मना किया तो उसने अपने परिजनों संग मिलकर उसे कपड़े उतारकर कर रातभर पीटा, जिससे उसके प्राइवेट पार्ट में चोट आई है.” बता दें जब पीड़ित महिला एसपी ऑफिस आई तो वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थी. उधर, पुलिस ने महिला के आरोप और शिकायती आवेदन को आधार मानकर आरोपी पति सहित 3 लोगों पर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here