Home मनोरंजन आमिर खान की वो फिल्म जो स्विट्जरलैंड के थिएटर में 6 महीने...

आमिर खान की वो फिल्म जो स्विट्जरलैंड के थिएटर में 6 महीने तक चली?

22
0

Mumbai:-आमिर खान अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. एक्टर पिछले कुछ वक्त से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वो फिल्में प्रोड्यूस भी करते हैं, तो बतौर प्रोड्यूसर एक्टिव रहते हैं. कुछ समय पहले उनकी मूवी ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर के लिए भेजा गया था, लेकिन फिल्म को अवॉर्ड नहीं मिल पाया था और वो रेस से बाहर हो गई थी. आमिर की ‘लगान’ को भी ऑस्कर के लिए भेजा जा चुका है, लेकिन ये फिल्म भी अवॉर्ड जीतने से चूक गई थी. ‘लगान’ को लेकर तमाम किस्से हैं, जो मीडिया में चलते रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक बातचीत के दौरान आमिर खान ने खुद इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था, जब उन्हें स्विट्जरलैंड में भीड़ ने घेर लिया.

आमिर खान हाल ही में एबीपी नेटवर्क के एक इवेंट में शामिल हुए थे. इस इवेंट में उन्होंने लगान से जुड़ा स्विट्जरलैंड का एक किस्सा सुनाया. एक्टर ने बताया था कि लगान यूरोप के एक थिएटर में करीब 6-8 महीने से लगी हुई थी और शो हाउसफुल जा रहे थे. वहीं जब वो थिएटर में पहुंचे तो भीड़ ने उनको घेर लिया और अंदर का नजारा देखने लायक था.

छह-आठ महीने से चल रही थी लगान

आमिर खान ने बताया, “मैं स्विजरलैंड में था और वहां ये फिल्म छह महीने से चल रही थी. मैं उसी इलाके में शूटिंग कर रहा था तो डिस्ट्रीब्यूटर ने रिक्वेस्ट की कि आप थिएटर में आइए और एक क्यूएनए कर लीजिए, क्योंकि छह-आठ महीने से फिल्म चल रही थी. मैं थिएटर में गया और शो हाउसफुल था. बाहर भी उतनी ऑडियंस थी, जितनी अंदर थी. मैं उनको मिला और स्क्रीनिंग शुरू हुई और फिर मैं प्रोजेक्शन रूम में चला गया. तब प्रोजेक्शनिस्ट ने मुझे कहा कि मैंने बहुत सारे लोकल स्टार्स देखे हैं यहां आए हुए 25 सालों से. मैं यहां 30 सालों से हूं. बहुत सारी अमेरिकन और यूरोपियन फिल्में यहां लगी हैं, लेकिन इस किस्म का रिस्पॉन्स मैंने आज तक नहीं देखा है.”

यूरोपियन ऑडियंस ने की थी आमिर खान की मॉबिंग

आमिर खान ने बताया, “क्योंकि वहां पर बाहर मेरी काफी मॉबिंग हो गई थी. उस प्रोजेक्शनिस्ट ने आगे कहा कि जब मैं ये फिल्म यहां पर चलाता हूं, तो पहली दफा तो मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है, क्योंकि नीचे से पब्लिक की आवाजें आ रही थीं. तो मैंने कभी इतना नहीं सुना था कि लोग चिल्ला रहे हैं, हंस रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं और ये सब यूरोपियन ऑडियंस थी. उसने कहा कि ये मेरे करियर की पहली फिल्म है जिसमें ऑडियंस उतना ही चिल्ला रही है, जितना स्क्रीन पर हल्ला हो रहा है. उसने कहा कि मैंने ऐसा रिएक्शन पहले कभी नहीं देखा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here