Home मनोरंजन बेटी के सपने को सच करने में जुटे अभिषेक बच्चन, ला रहे...

बेटी के सपने को सच करने में जुटे अभिषेक बच्चन, ला रहे हैं एक खूबसूरत फिल्म..

0

Mumbai:-नवंबर 2024 में अभिषेक बच्चन ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के नाम से एक फिल्म लेकर आए थे, जिसे शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी. फिल्म को काफी सराहा गया था. अब वो एक और खूबसूरत फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल है ‘बी हैप्पी’. इसमें एक पिता और बेटी की कहानी दिखाई जाने वाली है. एक ऐसी कहानी, जहां पर पिता अपनी बेटी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है.

मेकर्स ने 3 फरवरी को इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया है. अभिषेक के साथ ट्रेलर में चाइल्ड आर्टिस्ट इनायत वर्मा नजर आ रही हैं. इनायत उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं, जिसका नाम धरा है. अभिषेक का एक छोटा सा परिवार है. फैमिली में उनकी बेटी और उनके पिता हैं. पहले तो अभिषेक उखड़े-उखड़े रहते हैं, लेकिन फिर वो अपनी बेटी का सपना पूरा करते नजर आते हैं.

यहां देखें ‘बी हैप्पी’ का ट्रेलर

ये एक डांस बेस्ड फिल्म है, जिसका डायरेक्शन मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने किया है. अब जब रेमो ने फिल्म बनाई है तो उसमें डांस का होना तो जरूरी है. धरा के कैरेक्टर के बारे में दिखाया गया है कि उसे डांसर बनना है. अभिषेक अपनी बेटी के इस सपने को पूरा करने के लिए तमाम कोशिश करते नजर आते हैं, चाहे एक शहर से दूसरे शहर शिफ्ट होना हो या फिर खुद डांस सीखना.

कब रिलीज होगी अभिषेक बच्चन की फिल्म?

इस फिल्म में नोरा फतेही भी हैं. अभिषेक के साथ कहानी में उनका लव एंगल दिखाया जाएगा. फिल्म का ट्रेलर तो अच्छा है. इसे देखकर लग रहा है कि अभिषेक एक बार फिर से खूबसूरत फिल्म लेकर आ रहे हैं. बस कुछ ही दिनों में ये फिल्म रिलीज होने वाली है. रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. ये फिल्म 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here