Home देश-विदेश इस प्राइवेट बैंक ने नए साल से पहले ग्राहकों को दिया तोहफा,...

इस प्राइवेट बैंक ने नए साल से पहले ग्राहकों को दिया तोहफा, 366 दिनों की FD पर मिलेगा बंपर ब्याज, चेक करें दरें

7
0

जब भी सेविंग्‍स की बात होती है तो फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) का नाम जरूर आता है. फिक्सड डिपॉजिट में आपका निवेश सुरक्षित होता है, साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. अगर आप भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, नया साल शुरू होने से पहले प्राइवेट सेक्टर के डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट्स (bps) तक की बढ़ोतरी की है.

डीसीबी बैंक की वेबसाइट के मुबाबिक, नई एफडी दरें 13 दिसंबर, 2023 से लागू हो गई हैं. इस इजाफे के बाद डीसीबी बैंक सामान्य ग्राहकों के लिए 8 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.60 फीसदी उच्चतम एफडी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

DCB बैंक की एफडी दरें
7 दिन से 45 दिन की पीरियड वाली एफडी पर 3.75 फीसदी ब्याज
46 दिनों से 90 दिनों की पीरियड वाली एफडी पर 4.00 फीसदी ब्याज
91 दिन से 6 महीने से कम पीरियड की एफडी पर 4.75 फीसदी ब्याज
6 महीने से 10 महीने की पीरियड वाली एफडी पर 6.25 फीसदी ब्याज
10 महीने से 12 महीने की पीरियड वाली एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज
12 महीने 1 दिन से 12 महीने और 10 दिन की पीरियड वाली एफडी पर 7.85 फीसदी ब्याज
12 महीने 11 दिन से 18 महीने 5 दिन की पीरियड वाली एफडी पर 7.15 फीसदी ब्याज
18 महीने, छह दिन से 700 दिन की पीरियड वाली एफडी पर 7.55 फीसदी ब्याज
700 दिनों से 25 महीने की पीरियड वाली एफडी पर 7.55 फीसदी ब्याज
25 महीने की पीरियड वाली एफडी पर 8 फीसदी ब्याज
26 महीने से 37 महीने की पीरियड वाली एफडी पर 7.60 फीसदी ब्याज
37 महीने की पीरियड वाली एफडी पर 7.90 फीसदी ब्याज
37 महीने से 61 महीने की पीरियड वाली एफडी पर 7.40 फीसदी ब्याज
61 महीने की पीरियड वाली एफडी पर 7.65 फीसदी ब्याज
61 महीने से 120 महीने की पीरियड वाली एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here