Home देश-विदेश दिल्ली एयरपोर्ट से मिलेंगी राज्यों के लिए लग्जरी बसें, जल्द बनेगा नया...

दिल्ली एयरपोर्ट से मिलेंगी राज्यों के लिए लग्जरी बसें, जल्द बनेगा नया अंतरराज्यीय बस अड्डा

4
0

दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi IGI Airport) के करीब जल्द ही एक अंतरराज्यीय बस अड्डा (ISBT) बनाया जाएगा. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने आईजीआई हवाई अड्डे पर एक इंटरमॉडल ट्रांसपोर्ट हब तैयार करने की योजना बनाई है. आईएसबीटी इन बसों के लिए एक स्टैंड या पार्किंग की जगह की कमी के मुद्दे को हल करेगा. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग को भेजे गए एक संदेश में डीआईएएल ने कहा कि उसने आईजीआई हवाई अड्डे पर एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन के पास एक इंटरमॉडल ट्रांसपोर्ट हब की योजना बनाई है. जिसमें प्राथमिक सुविधा के रूप में लंबी दूरी की अंतरराज्यीय सेवाओं के लिए हवाई अड्डे पर डीएमआरसी की ओर से बनाई जा रही फेज 4 लाइन के मेट्रो स्टेशन के साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए एक आईएसबीटी भी शामिल होगा.

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के संदेश में कहा गया है कि कुशल इंटरमॉडल एकीकरण के लिए ऐसे एकीकृत परिवहन केंद्र की खूबियों को ध्यान में रखते हुए हवाई अड्डे के प्रस्तावित आईएसबीटी की योजना को हवाई अड्डे के यात्रियों की सेवा के लिए अंतर-राज्य लग्जरी बसों के संचालन के लिए एक अत्याधुनिक सुविधा के रूप में बनाया जा रहा है. फिलहाल विभाग इस प्रस्ताव की जांच कर रहा है और अभी इसे मंजूरी नहीं दी गई है. इस संचार में कहा गया है कि आईएसबीटी और सहायक यात्री सुविधाएं डीआईएएल के जरिये सीधे या परिवहन विभाग के परामर्श से नामित या रियायतग्राही के जरिये विकसित की जाएंगी.

दिल्ली एयरपोर्ट पर बनने वाले आईएसबीटी और उससे जुड़ी सुविधाओं के विकास की लागत डीआईएएल या उसके रियायतग्राही के जरिये उठाई जाएगी. डीआईएएल ने अंतरराज्यीय बसों की सेवा के लिए हवाई अड्डे पर आईएसबीटी को विकसित करने और संचालित करने के लिए परिवहन विभाग से अनुमति मांगी है. डीआईएएल ने आगामी आईएसबीटी को सरकारी और लग्जरी सहित सभी तरह की बसों की सेवा के लिए औपचारिक रूप से घोषित करने के लिए परिवहन विभाग से मंजूरी मांगी है. इस संदेश में कहा गया है कि खुदरा दुकानों, खाने-पीने की जगहों और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की चार्जिंग सुविधा के साथ जगह को व्यावसायिक रूप से विकसित करने की भी योजना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here