Home देश Holi 2025: पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, दिग्गज नेताओं ने...

Holi 2025: पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, दिग्गज नेताओं ने कुछ इस अंदाज में दी होली की शुभकामनाएं

28
0

देशभर में होली धूमधाम से मनाई जा रही है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई रंगों के इस पर्व में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक और पूर्व से लेकर पश्चिम भारतीय हिस्सों तक रंगों के इस त्योहार का असर दिख रहा है.

राजनेता भी इसमें पीछे नहीं हैं. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जहां गोरखपुर में होली का जश्न मनाते नजर आए तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर होली की पार्टी दी. देशभर में नेता अपने-अपने अंदाज में होली का उत्सव मना रहे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक सभी बड़े राष्ट्रीय नेताओं ने देश वासियों को हर्ष और उल्लास के इस त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं.

पीएम मोदी ने लिखा, ‘हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है.’ तो राहुल गांधी ने लिखा कि रंगों का यह त्यौहार आपके जीवन में नई उमंग, नए उत्साह और ढेर सारी खुशियां ले कर आए.

बिहार से लालू प्रसाद यादव ने लिखा, ‘हर पुरानी बात भूलकर आओ करें नई शुरुआत, प्रेम और अपनत्व के भाव से समाज में हो हर बात’ तो बंगाल से ममता बनर्जी ने लिखा कि हम नाना जाति, वर्ण, धर्म एवं भाषा की विविधताओं के बावजूद, होली के त्योहार पर मानवता से भरे, आपसी भाईचारे के रंगों में रंग जाएं. किसने किस अंदाज में शुभकामनाएं दीं, यहां पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here