Home छत्तीसगढ़ घुईभवना जंगल में लगी आग नवजात पौधे जलकर भस्म विभाग को खबर...

घुईभवना जंगल में लगी आग नवजात पौधे जलकर भस्म विभाग को खबर नहीं 

42
0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर :वन परिक्षेत्र लखनपुर के कोसगा घुई भवना जंगल में 15 मार्च दिन शनिवार को आग लगने से तैयार होने वाले बेहिसाब नवजात पौधे जलकर भस्म हो गये हैं। प्रत्येक्ष दर्शीयो की मानें तो दिन के करीब 10 बजे जंगल में आग लग चुकी थी और सारा जंगल दावानल के जद में आ गया था। लेकिन परिक्षेत्र कार्यालय से संबंध स्थापित नहीं होने कारण जंगल में आग लगने की सूचना नहीं दी जा सकी थी । जिससे सारा जंगल दिन भर धू-धू कर जलता रहा ।

वन वर्दी को खबर लेने तक की फुर्सत नहीं रही। दरअसल महुआ बिनने की सीजन आते ही जगलातो में आग लगने का सिलसिला शुरू हो जाता है। लोगों का मानना है –इससे पहले कि जंगलों में आग लगे वन विभाग को पूरी एहतियात बरतनी चाहिए। बीट गार्डों को गस्त कर जायजा लेते रहनी चाहिए -नहीं लिया जाता। वन अमला के इसी लापरवाही के वजह से हर साल वनखंडो में लगने वाली आग से तैयार होने असंख्य नवजात पौधे जलकर खाक हो जाते हैं। फिलहाल घुई भवना जंगल देर रात तक जलता रहा आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। वन अमला या फायर वाचर मौके पर नहीं पहुंच सके थे। निश्चित तौर पर वन विभाग द्वारा फायर वाचर की नियुक्ति की गई होगी तथा आग बुझाने के फायरबलोयर संयंत्र भी उपलब्ध होंगे। बाद इसके विभागीय गफलत के वजह से जंगल के पौधे होने वाले आगजनी में तबाह हो रहे हैं।

आसपास के ग्रामीणों ने व्यवस्था सुधार कराये जाने वन विभाग का ध्यानाकर्षण कराया है ताकि जंगलों को आग के तबाही से बचाया जा सके।

वनपरिक्षेत्राधिकारी सुश्री मेरी लीला लकडा ने घुई भवना जंगल में लगी आग के बारे सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए हिफाजती दस्ता मौके पर भेज दिये है। ताकि आग पर काबू पाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here