Home छत्तीसगढ़ होली पर्व में अघोर गुरु पीठ आश्रम बनोरा में भक्त पहुंचे ,बाबा...

होली पर्व में अघोर गुरु पीठ आश्रम बनोरा में भक्त पहुंचे ,बाबा प्रियदर्शी राम जी के रंग में रंग आशीर्वाद लेने

33
0

 

अनिता गर्ग अमनपथ ब्यूरों चीफ,रायगढ़ /दिनांक 14 मार्च को प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अघोर गुरु पीठ बाबा प्रियदर्शी राम जी के आश्रम में बाबा जी के भक्त रंग गुलाल उनके आश्रम में खेल बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। दिन प्रतिदिन लोगों में बाबा के प्रति श्रद्धा विश्वास की भावना लोगों के मन में जागृत होती जा रही है। बाबा के दरबार में राजा से लेकर रंग तक के भक्तों की कतार देखी जा सकती है। बाबा जी अपने सभी भक्तों के प्रति समान स्नेह भाव से अपना आशीर्वाद देते हैं। अघोर बाबा जी का छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में आश्रम स्थापित है, उनमें से बनोरा आश्रम बाबा जी का मुख्य आश्रम है। आश्रम के प्रांगण के बीचो-बीच बाबा जी के गुरु जी का स्थान उपासना स्थल स्थित है , और कुछ दूरी पर शिवालय स्थापित है। बाबा जी के आश्रम में मन को अपार शांति और सुकून महसूस होने लगता है। अघोर गुरुपीठ आश्रम बनोरा में सनातन संस्कृति से जुड़े धार्मिक आयोजनों में नवरात्र , गुरु पूर्णिमा , महाशिवरात्रि और होली पर्व जैसे हिंदू नव वर्ष के आयोजनों के कार्यक्रम मुख्य रूप से शामिल है। इनके साथ ट्रस्ट से जुड़े सभी आश्रमों में स्वास्थ्य शिविरों एवं जांच शिविरों के जरिए नेत्र जांच का आयोजन किया जाता है इसके अलावा वर्ष में एक बार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाता है पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के आध्यात्मिक आशीर्वचन सामाजिक के मानव मन में बदलाव का माध्यम साबित हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here