
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी, नगरी :नगर पंचायत नगरी के प्रांगण में नगाड़ों के थाप और रंग गुलाल की बरसात के साथ पारंपरिक रूप से नाचते गाते रंगारंग होली मनाई गई , इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, नागेंद्र शुक्ला सहित नगर के प्रतिष्ठित नागरिक युवाओं की टोली बड़ी संख्या में उपस्थित हो एक दूसरे पर गुलाल लगाके बड़े ही उमंग और उत्साह से होली का पर्व मनाया गया।
बता दें कि नगरी नगर की बरसों पुरानी परंपरा को बनाए रखने आपसी प्रेम और भाईचारे के प्रतिक होली के शुभ अवसर पर नगर पंचायत के प्रांगण में प्रति वर्ष होली कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जहां पर नागरिक नगाड़ों के थाप में नाच गाकर रंगों की बरसात के साथ नगरवासी एक साथ मिलकर उत्साहपूर्वक होली मनाते हैं,
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने नगर वासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।