Home छत्तीसगढ़ हवन–पूजन के साथ पालिका अध्यक्ष रिखीराम ने संभाली कुर्सी

हवन–पूजन के साथ पालिका अध्यक्ष रिखीराम ने संभाली कुर्सी

32
0

 नगर की जनता के विश्वास को कायम रखने पूरी ईमानदारी से करेंगे काम– रिखीराम

राधेश्याम सोनवानी ,गरियाबंद :  नगर पालिका परिषद गरियाबंद के नव निर्वाचित अध्यक्ष रिखीराम यादव ने गुरुवार को पालिका कार्यालय में कार्य का आरंभ किया। इससे पूर्व उन्होंने सबसे पहले शीतला मंदिर पहुंचकर मां शीतला की पूजा अर्चना किया और अपने कार्यकाल की सफलता के साथ ही क्षेत्र की सुख, शांति, समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इसके बाद, वह सीधे पालिका कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अध्यक्ष कक्ष में हवन पूजन कराया। इसके साथ ही पूरे कार्यालय का गंगाजल व गौ मूत्र से शुद्धिकरण भी कराया गया। हालांकि इसे हिंदू रीति रिवाज से जुड़ी परंपरा बताया जा रहा है। इस अवसर पर मौजूद गणमान्य नागरिक, पार्षद और पालिका कर्मचारियों सहित शुभचिंतकों ने भी उनका साथ दिया और उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।

मालूम हो कि बीते 10 मार्च को नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव समेत पार्षदों ने शपथ लिया था। इसके बाद 20 मार्च गुरुवार को उन्होंने पालिका के अध्यक्ष कक्ष में हवन–पूजन कराकर कार्यभार संभाला। सत्ता की कुर्सी में बैठने से पहले अध्यक्ष रिखीराम यादव ने सुबह सबसे पहले सपत्नीक गरियाबंद नगर के शीतला मंदिर पहुंचकर मां शीतला के दर्शन व पूजा–अर्चना किया, तत्पश्चात पालिका कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने प्रवेश द्वार पर मत्था टेका, उसके बाद अंदर प्रवेश किया।

कुर्सी संभालने से पहले पालिका का शुद्धिकरण

नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव ने पालिका की कुर्सी संभालने से पहले हवन–पूजन कराया। अध्यक्ष कक्ष में वैदिक मंत्रोपचार के साथ पूजा–अर्चना के साथ ही हवन–पूजन संपन्न कराया गया। इसके बाद पूरे कार्यालय का गंगाजल एवं गौ मूत्र से शुद्धिकरण किया गया। वहीं कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य नागरिकों ने हाथ पकड़कर रिखीराम यादव को अध्यक्ष की कुर्सी में बिठाया। इसके बाद अध्यक्ष का पगड़ी रस्म हुआ।

वास्तु के आधार पर बैठने की दिशा बदली

बता दें कि पालिका में अध्यक्ष बदलते ही कई चीजें बदली हुई नजर आई। पूर्व में मौजूद चेंबर में बैठने की दिशा को वास्तु के आधार पर बदल दी गई है। कुर्सी में बैठने से पूर्व नव निर्वाचित अध्यक्ष रिखीराम यादव ने प्रणाम किया। कहा जा रहा है कि यह सिर्फ धार्मिक परम्पराओं का पालन नहीं, बल्कि एक संकेत था कि अब नगरीय प्रशासन भारतीय संस्कृति और मूल्यों के अनुरूप चलेगा।

राजनीति में दिखी एक अलग तस्वीर, हो रही जमकर चर्चा

गरियाबंद नगर पालिका में आज एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। बताना लाजिमी होगा कि पालिका की कुर्सी पर बैठने से पहले नए अध्यक्ष रिखीराम यादव द्वारा हवन–पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें उनकी धर्मपत्नी के अलावा सब्जी व्यवसाय करने वाली एक बुजुर्ग महिला गनेशिया बाई निर्मलकर भी थी। यह वहीं महिला है, जो नगरीय निकाय चुनाव में हर पल रिखीराम यादव के साथ रहती थी, और जीत की प्रार्थना करती थी। बताया गया कि गनेशिया बाई कई सालों से सब्जी का व्यवसाय करती है। जो कि इस बार निकाय चुनाव में कांग्रेस से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के पास काम करती है, लेकिन चुनाव में वह भाजपा के प्रत्याशी रिखीराम यादव के साथ रही। आज जब जीतने के बाद कुर्सी पर बैठने का अवसर मिला, तो रिखी यादव ने सबसे पहले बुजुर्ग महिला को सम्मान दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से गिरीश उपासने, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरलीधर सिन्हा, केशव साहू, बलदेव सिंह हुंदल, लोकनाथ साहू, उपाध्यक्ष आसिफ मेमन, पार्षद सुरेंद्र सोनटेके, पुष्पा साहू, रेणुका साहू, बिंदु सिन्हा, खेमसिंह बघेल, मोहित द्विवेदी, वीरू यादव, केशर निर्मलकर सहित गणमान्य नागरिक और पालिका कर्मचारियों ने भी उनका साथ दिया और उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।

नव निर्वाचित अध्यक्ष रिखीराम यादव ने अपने कार्यकाल में जनता की सेवा और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह जनता के विश्वास को कायम रखने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे और हर एक विकास कार्य को समय पर पूरा करेंगे। इस मौके पर पार्षदों, स्थानीय नेताओं और पालिका के कर्मचारियों ने भी रिखीराम यादव को बधाई दी और उनके नेतृत्व में पालिका के विकास की उम्मीद जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here