Home छत्तीसगढ़ टैक्स न भरने वालों पर गिरी गाज, गौरेला में कई दुकानें सील

टैक्स न भरने वालों पर गिरी गाज, गौरेला में कई दुकानें सील

37
0

 गौरेला पेण्ड्रा मरवाही :  जीपीएम जिले के गौरेला नगरपालिका का राजस्व विभाग वित्तीय वर्ष के अंत से पहले अपने निर्धारित टैक्स वसूली लक्ष्य को पूरा करने में जुटा हुआ है. इस सिलसिले में, नगरपालिका ने तय समय सीमा में टैक्स भुगतान न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानों को सील करना शुरू कर दिया है. गौरेला नगरपालिका क्षेत्र के तहत उन दुकानों को सील किया गया है, जिनके किराए और नीलामी प्रीमियम राशि का भुगतान कई वर्षों से लंबित था।

कुल मिलाकर 8 दुकानदारों की दुकानें सील की गई, जिनमें विभिन्न दुकानों पर बकाया राशि काफी अधिक थी. मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका के तहत दुकानों का किराया और नीलामी प्रीमियम राशि लगभग 55 लाख रुपये का बकाया है, जिसे कई बार नोटिस देने के बावजूद दुकानदारों ने नहीं भरा. अधिकारी ने यह भी बताया कि अगर निर्धारित समय सीमा के बाद यह राशि नहीं चुकाई जाती, तो दुकानों की नीलामी को भी निरस्त किया जा सकता है।

सील की गई दुकानों में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
मेरेश्वर राम पिपरिया दत्तात्रेय गार्डन – 32,000 रुपये का बकाया
लालमन राठौड़ जिला सत्र न्यायालय के सामने – 16,000 रुपये का बकाया
सुनील सोनकर नया बस स्टैंड – 15,000 रुपये का बकाया
सुनीता श्रीवास नया बस स्टैंड – 19,000 रुपये का बकाया
रमेश कंवर साईं कॉम्प्लेक्स – 36,000 रुपये का बकाया
देवनारायण – 39,000 रुपये का बकाया
महंगी लाल आर्मो साईं कॉम्प्लेक्स – 27,000 रुपये का बकाया
कृष्ण कुमार काछी मंगली बाजार – 14,000 रुपये का बकाया

यह कार्यवाही नगरपालिका द्वारा वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन तक टैक्स वसूली के लिए की जा रही है, ताकि निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा किया जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here