
कोरिया। सोनहत :कटगोड़ी में शिवाली सिंह के घर के सामने दो बाइकों की भीषण टक्कर में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना कल शाम 6 से 7 बजे की बताई जा रही है, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतकों की पहचान इस प्रकार है:
• अमित कुमार प्रजापति (पिता सज्जन कुमार, आयु 24 वर्ष, निवासी कछार) की इलाज के दौरान बैकुंठपुर में मृत्यु हो गई।
•कृष्ण कुमार यादव (पिता शिव नारायण यादव, आयु 32 वर्ष, निवासी कछार) ने इलाज के लिए अंबिकापुर जाते समय विश्रामपुर में दम तोड़ दिया। *
• रोहित चौधरी (पिता ललित चौधरी, आयु 20 वर्ष, निवासी मधला) की भी इलाज के दौरान बैकुंठपुर में मृत्यु हो गई।
• राहुल पनिका (पिता सरोज पनिका, आयु 23 वर्ष, निवासी घुघरा) ने भी इलाज के दौरान अस्पताल में अंतिम सांस ली।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में तेज गति और लापरवाही को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।