
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. यहां तैनात एक सिपाही ने अपने ही वरिष्ठ अधिकारी, एएसआई को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से हड़कंप मच गया है. फिलहाल आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, रायपुर से लगे खरोरा गांव के मुड़ीपार स्थित आईटीबीपी कैंप में पदस्थ सिपाही ने एएसआई को गोली मारी गई. बताया जा रहा है कि बिहार निवासी कांस्टेबल सरोज कुमार उम्र 32 साल ने हरियाणा निवासी एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया उम्र 56 साल की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना देर रात उस समय हुई जब सिपाही और एएसआई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
दोनों के बीच हुई तीखी बहस:- पुलिस अफसरों ने बताया कि मुड़ीपारा स्थित ITBP की 38वीं बटालियन के कैंप में एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया और सिपाही सरोज कुमार के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी. जो देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि सिपाही पर खून सवार हो गया. उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से ASI पर गोली चला दी. गोली लगते ही देवेंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया
पूछताछ के बाद होगा खुलासा:- पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ जारी है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, व्यक्तिगत विवाद इस हत्या का कारण हो सकता है. इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. पूछताछ के बाद हत्या की वजह का खुलासा हो सकता है.