Home छत्तीसगढ़ भारतीय पत्रकार समिति संघ ने मिलकर मनाया होली मिलन पदाधिकारियो को देकर...

भारतीय पत्रकार समिति संघ ने मिलकर मनाया होली मिलन पदाधिकारियो को देकर नियुक्ति पत्र किया सम्मानित

70
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : चौथे स्तंभ के सिपाही भारतीय पत्रकार समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कुंवरपुर जलाशय विश्राम गृह में 16 मार्च दिन रविवार को होली मिलन स्नेह सम्मेलन आयोजित किया इस मौके पर संगठन को मजबूत बनाने नये पदाधिकारियों के कंधे पर कार्य दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी गई।

मचासीन भारतीय पत्रकार समिति के संभाग सचिव अखिलेश जायसवाल तथा प्रफूल्ल यादव ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुये समिति के नये पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी किये। कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए सुरेश साहू ने कहा संगठन से पहले हम सब पत्रकार हैं हमारा पेशा एक है ।इस लिए हमारी विचारधाराएं एक होनी चाहिए।

संगठन के प्रति वफादार रहते हुये एक दूसरे के प्रति सहयोगात्मक भावनाएं होनी चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना पांडेय ने भी पूरे इमानदारी तथा निर्भिकता के साथ पत्रकारिता करने की बात कही। संगठन के नये पदाधिकारी पत्रकार निष्ठा से कार्य करते हुए अपने फर्ज को अंजाम दे तथा बिना मतभेद के संगठन के गरिमा को बनाये रखें।बाद इसके अखिलेश जायसवाल ने भी पत्रकार साथियों को पद ग्रहण करने तथा कार्यक्रम में शामिल सभी को होली की बधाई दिये।

समारोह में शामिल पत्रकारों ने आपस में एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर जमकर होली मनाया । आपसी भाईचारे को बरकरार रखते हुए सभी पत्रकारों ने अबीर गुलाल खेला। भोजन नास्ते के बाद पत्रकारों का होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संगठन से जुड़े सभी पत्रकार बंधु शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here