
नई दिल्ली : आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market Today) में पॉजिटिव शुरुआत हुई है। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) लगभग 400 अंक उछलकर 74,500 पर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई है। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) लगभग 100 अंक चढ़कर 22,620 पर ट्रेड कर रहा है।आज 18 मार्च मंगलवार को फिर से शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत हुई है। बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में हरियाली छाई हुई है। पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में लगातार बिकवाली देखी जा रही थी। अब स्टॉक मार्केट रिकवरी करने लगा है। पिछले दिनों बाजार में हुई हलचल का कारण विदेशी बाजारों में हुई हलचल और अमेरिकी राजनीति को माना गया है।
आज शेयर बाजार के बैंकिंग स्टॉक में अच्छी शुरुआत देखी गई है।
ये है आज के टॉप गैनर और लूजर
शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स एनएसई निफ्टी और बीएसई सेंसेक्स में लगातार हलचल देखी जा रही है। ये दोनों अभी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। आज मंगलवार को एनएसई निफ्टी बढ़ोतरी के साथ शुरू हुआ। निफ्टी में हेंडल को, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा और श्रीराम फाइनेंस टॉप गैनर बन गए हैं। वहीं HCL Tech, TCS, इंफोसिस और ONGC टॉप लूजर बन गए हैं।इसके साथ बीएसई सेंसेक्स की भी पॉजिटिव शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स में आज Sula, morepen lab, ircon, JSWHL और SENCO आज के टॉप गैनर बन गए हैं। वहीं power india, Gensol, Elgiequip, ATUL और FSL आज के टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल हो गए।
कल कैसा रहा शेयर बाजार
इससे पहले 17 मार्च को शेयर बाजार हरे निशान पर क्लोज हुआ था। बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में भारी बढ़त दर्ज की गई थी। कल यानी 17 मार्च को बीएसई सेंसेक्स 341 अंक बढ़कर 74,169 पर क्लोज हुआ था। इसके साथ ही निफ्टी में भी बढ़त दर्ज की गई। एनएसई निफ्टी 115 अंक चढ़कर 22,508 पर बंद हुआ था।विदेशी बाजारों से बेहतर संकेत
आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, 18 मार्च को प्री-मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। आज विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत मिलते हुए नजर आ रहे हैं। अमेरिकी और एशियाई दोनों के सभी इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे।वहीं अभी लिखते समय गिफ्ट निफ्टी 158 अंक चढ़कर 22,742 पर कारोबार कर रहा है।