
शेयर बाजार ने आज फिर से निवेशकों को खुश कर दिया है। सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली है। आज की बढ़त की वजह से लम्बे समय के बाद निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है।
सेंसेक्स 1.35 प्रतिशत या फिर 1000.01 अंक की तेजी के साथ 75,173 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 1.28 प्रतिशत की तेजी या फिर 289.15 अंक की बढ़त के साथ 22,797.90 पर ट्रेड कर रहा था।
1:25 PM Share Market Live Updates 18 March:आज शेयर बाजार अरसे बाद बमबम बोल रहा है। जबरदस्त खरीदारी के बीच सेंसेक्स 903 अंकों की बंपर उछाल के साथ 75073 के लेवल पर पहुंच गया है। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 268 अंकों की उछाल के साथ 22777 पर ट्रेड कर रहा है।
12:50 PM Share Market Live Updates 18 March:शेयर मार्केट में रौनक जारी है। सेंसेक्स अब 644 अंक ऊपर 74808 पर आ गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व को छोड़ सेंसेक्स के 26 स्टॉक्स हरे निशान पर हैं। जोमैटो टॉप गेनर है। निफ्टी 194 अंकों की उछाल के साथ 22703 पर ट्रेड कर रहा है।
10:45 AM Share Market Live Updates 18 March:शेयर मार्केट में रौनक जारी है। सेंसेक्स 892 अंकों की बंपर उछाल के साथ 75062 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी 261 अंक उछलकर 22770 पर पहुंच गया है। इस बीच एनएसई पर 74 शेयरों में अपर सर्किट और 85 में लोअर सर्किट लगा है। निफ्टी में केवल 3 स्टॉक्स ही लाल निशान पर हैं। बाकी सभी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।
10:05 AM Share Market Live Updates 18 March:शेयर मार्केट में रौनक जारी है। सेंसेक्स 796 अंकों की बंपर उछाल के साथ 74966 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी भी दोहरे शतक के साथ 224 अंक उछलकर 22732 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में आईसीआईसीआई बैंक, हिन्डाल्को, श्रीराम फाइनेंस टॉप पर हैं। इनमें 2 फीसद से अधिक की उछाल है। एलएंडटी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी पौने दो पर्सेंट से अधिक की तेजी है।
9:35 AM Share Market Live Updates 18 March:सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व को छोड़ सभी स्टॉक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। बीएसई का यह बेंचमार्क इंडेक्स 772 अंक ऊपर 74742 पर पहुंच गया है। आईसीआईसीआई बैंक में 2.26, जोमैटो में 2.04, एक्सिस बैंक में 1.46, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.07, टाटा मोटर्स में 1.15 पर्सेंट की तेजी है। निफ्टी 22679 का लेवल टच करने के बाद अभी 168 अंकों की उछाल के साथ 22677 पर है।
9:15 AM Share Market Live Updates 18 March:शेयर मार्केट की शुरुआत आज मजबूत रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 438 अंकों की उछाल के साथ 74608 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 153 अंकों की तेजी के साथ 22662 पर खुला।
Share Market Live Updates 18 March: पांच दिन तक गिरावट के ट्रैक पर चल रही शेयर मार्केट की गाड़ी सोमवार को तेजी के ट्रैक पर लौट आई। आज यानी मंगलवार को इसी ट्रैक पर इसके आगे बढ़ने की उम्मीद है। वैश्विक बाजारों में मजबूत बढ़त के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में तेजी रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात उच्च स्तर पर बंद हुए। गिफ्टी निफ्टी में भी तेजी है।
सोमवार को, भारतीय शेयर बाजार बेंचमार्क इंडेक्स आधा प्रतिशत अधिक बंद हुए। सेंसेक्स ने अपनी पांच दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। सेंसेक्स 341.04 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 74,169.95 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 111.55 अंक या 0.5 प्रतिशत बढ़कर 22,508.75 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के लिए आज प्रमुख ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजार
वॉल स्ट्रीट पर एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 1.34 प्रतिशत चढ़ा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 1.26 प्रतिशत की तेजी रही। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.76 प्रतिशत और कोस्डैक 0.38 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने मजबूत शुरुआत का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 22,730 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 146 अंकों का प्रीमियम है, भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए गैप-अप स्टार्ट का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट
अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 353.44 अंक या 0.85 प्रतिशत बढ़कर 41,841.63 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 36.18 अंक या 0.64 प्रतिशत बढ़कर 5,675.12 पर बंद होने में कामयाब रहा। नैस्डैक कंपोजिट 54.58 पॉइंट या 0.31 प्रतिशत ऊपर 17,808.66 पर बंद हुआ।
टेस्ला के शेयर की कीमत में 4.79 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि एनवीडिया के शेयर 1.76 प्रतिशत टूट गए। दूसरी ओर, एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेस के शेयरों में 3.59 प्रतिशत की तेजी आई। डी-वेव क्वांटम स्टॉक की कीमत में 10.15 प्रतिशत और क्वांटम कॉर्प शेयर की कीमत में 40.09 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि इंटेल के शेयरों में 6.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
सोने की कीमतें
सोने की कीमतें 3,000 डॉलर के स्तर के निशान के पास स्थिर रहीं, जो पिछले सप्ताह एक ऑल टाइम हिट के पास मंडरा रही थीं। हाजिर सोना 3,002.28 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था। शुक्रवार को बुलियन 3,000 डॉलर प्रति औंस की प्रमुख ऊंचाई से ऊपर बढ़कर 3,004.86 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.2 प्रतिशत बढ़कर 3,012.00 डॉलर हो गया।