
Realme Buds Air 7 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये TWS ईयरफोन्स सिंगल चार्ज पर 13 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करते हैं और केस के साथ कुल 52 घंटे का प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं। इनमें IP55 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस रेटिंग है। ये डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी, LHDC 5.0 ऑडियो कोडेक, 52dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और 12.4mm ब्रास ड्राइवर्स के साथ आते हैं। ये हेडसेट्स फरवरी में चीन में अनवील किए गए थे। आइए जानते हैं डिवाइस की कीमत और फीचर्स।Realme Buds Air 7 की कीमत और उपलब्धता
Realme Buds Air 7 की कीमत भारत में 3,299 रुपये तय की गई है। ऑफर्स और डिस्काउंट्स के साथ, इन्हें सबसे कम प्रभावी कीमत 2,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। इनकी सेल 24 मार्च को दोपहर 12 बजे IST से शुरू होगी। ये TWS ईयरफोन्स Ivory Gold, Lavender Purple और Moss Green कलरवे ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। इन्हें Flipkart, रियलमी इंडिया ई-स्टोर और अन्य रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।Realme Buds Air 7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Realme Buds Air 7 में 12.4mm डायनामिक डीप ब्रास ड्राइवर्स हैं, जो N52 नियोडाइमियम मैग्नेट्स और कॉपर SHTW कॉइल्स के साथ आते हैं। इनमें Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन भी दिया गया है और ये 52dB तक ANC के साथ-साथ 360-डिग्री स्पैटियल ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। इनमें कॉल नॉइज रिडक्शन के लिए सिक्स-माइक सिस्टम भी है।
रियलमी ने कन्फर्म किया है कि Buds Air 7 ब्लूटूथ 5.4, SBC, AAC और LHDC 5.0 ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं। ये Swift Pair और Google Fast Pair को सपोर्ट करते हैं और रियलमी लिंक ऐप के साथ कम्पैटिबल हैं। हेडसेट्स 45ms तक लो लेटेंसी देने का दावा करते हैं। IP55 डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट ईयरफोन्स में टच कंट्रोल्स भी हैं।
Realme Buds Air 7 के हर एक ईयरबड में 62mAh बैटरी है, जबकि केस में 480mAh सेल है। बिना ANC के, 50 प्रतिशत वॉल्यूम पर AAC क्वालिटी में ये सिंगल चार्ज पर 13 घंटे तक चलते हैं। केस के साथ ये 52 घंटे तक चलने का दावा करते हैं। 10 मिनट की क्विक चार्ज से 10 घंटे का यूज मिलता है।