Home खेल न्यूजीलैंड के PM ने दिल्ली में कपिल देव के साथ खेला गली...

न्यूजीलैंड के PM ने दिल्ली में कपिल देव के साथ खेला गली क्रिकेट, VIDEO मचा रहा धमाल

24
0

 नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने नई दिल्ली में गली क्रिकेट खेला। उनके साथ भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव भी मौजूद रहे, जो कि अंपायरिंग करते नजर आए।

दिल्ली में गली क्रिकेट खेलते हुए कपिल देव और न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन ने खूब लाइमलाइट लूटी। वहीं न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल भी इसमें शामिल हुए।

दरअसल, न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन ने कपिल देव के साथ मिलकर दिल्ली में गली क्रिकेट खेला। इस मैच के लिए दो टीमें बनीं। एक टीम में खुद लक्सन और कपिल देव शामिल रहे, जबकि दूसरी टीम में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर और एजाज पटेल शामिल रहे। मैच में क्रिस्टोफर लक्सन की फील्डिंग देख कपिल देव भी हैरान रह गए। उन्होंने एजाज पटेल का कैच लपका। उनके कैच की तारीफ एजाज और रॉस टेलर ने भी लक्सन के कैच की तारीफ की।

इसके बाद पीएम लक्सन ने इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा,

“यह अविश्वसनीय है। मैं नई दिल्ली की सड़कों पर कुछ अद्भुत बच्चों के साथ कपिल देव के साथ क्रिकेट खेल रहा हूं। मैंने कपिल देव के साथ मिलकर रॉस टेलर और अजाज पटेल के खिलाफ खेला है।”

वहीं, एजाज ने पीएम लक्सन की फील्डिंग को देखकर कहा कि मैंने सोचा कि मैं इसे लेग साइड से देखूंगा, और मैं भूल गया कि पीएम वहां खड़े थे। उन्होंने इसे थपथपाया। यह अविश्वसनीय था। यह एक अच्छा कैच था।

वहीं, रॉस टेलर ने कहा कि उसे मिल गया। यह एक अच्छी पकड़ है। पीएम लक्सन ने गली में विकेटों के बीच कड़ी दौड़ लगाते हुए कपिल देव के साथ अपनी साझेदारी का आनंद लिया।

भारत के साथ व्यापार समझौते के लिए भारत आए न्यूजीलैंड के पीएम

बता दें कि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर भारत के साथ व्यापार समझौते के लिए आए हैं और भारत के साथ फ्री ट्रेड व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर को लेकर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। इस समझौते से दोनों देशों के बीच अगले 10 सालों के व्यापार में 10 गुणा बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है।

दोनों देशों ने 16 मार्च को आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए बातचीत फिर से शुरू करने की घोषणा की है। वहीं, ये भी तभी तय हुआ था कि बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने का यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here