Home छत्तीसगढ़ नवनिर्मित दुकानों की नीलामी को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने जताया विरोध कलेक्टर...

नवनिर्मित दुकानों की नीलामी को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने जताया विरोध कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन,अनियमितता बरते जाने का लगाया आरोप

116
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 9 में नवनिर्मित कंपलेक्स दुकानों की नीलामी को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने विरोध जताते हुए 20 मार्च दिन गुरुवार को सरगुजा कलेक्टर के नाम तहसील कार्यालय पहुंच नायब तहसीलदार उमेश तिवारी को ज्ञापन सौपा है।

काग्रेस पार्षदों ने दुकान नीलामी में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है।
दुकान निलामी के लिए घोषित निर्धारित राशि को कम करते हुए लॉटरी सिस्टम से दुकान नीलामी करने मांग किया है। कलेक्टर के नाम सौंपें गये ज्ञापन में कांग्रेस पार्षदों ने उल्लेख किया है कि वार्ड क्रमांक 9 में नपं द्वारा बनाये गये दुकानों को सभी वर्गों के लिए एक सामान राशि रखकर नीलामी किये जाने की प्रक्रिया रखी गई जो ग़लत है।

इसमें अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग,महिला,बेरोज़गार शिक्षित युवा एवं ग़रीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले सामान्य वर्ग के लिए किसी भी प्रकार की रियायत नहीं बरती गई है । और ना ही कोई राहत दी गई।जाहिरी तौर पर नीलामी की राशि अत्यधिक रखकर पूरा दुकान पूंजीपतियों के हाथों सौंपने का सुनियोजित चाल है। नगर में निवास करने वाले गरीब युवा बेरोजगार तबके के लोग सिर्फ सोच सकते हैं दुकान हासिल नहीं कर सकते दुकान पाने से वंचित रहेंगे।

टेंडर राशि के हिसाब से प्रत्येक दुकान की लागत लगभग दो लाख रूपए है। जबकि नगर पंचायत ने एक दुकान के पीछे नीलामी राशि शिवम कांप्लेक्स में 913459 एवं अटल परिसर में 540662 रुपए निर्धारित किये है। कुल नीलामी के बाद प्रत्येक दुकान पर 2.4% प्रति माह किराया भी रखा गया है। गरीब युवा बेरोजगारों के साथ नाइंसाफी है। दुकान निलामी पूंजीपति वर्ग को दृष्टिगत रखते हुए नीलामी प्रक्रिया बनाई गई है। जो न्यायोचित नहीं है। दुकान निर्माण की जो वास्तविक लागत है उसी को आधार बनाकर दुकान राशि तय करते हुए तर्कसंगत दुकानों को आबंटित किए जाने कांग्रेस पार्षदों द्वारा मांग किया जा रहा है।

मांगे पूरा नहीं होने की सूरत में कांग्रेस पार्षदों ने उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद रमेश जायसवाल आमिर सुहैल, बाबा ख़ान अन्य कांग्रेसीजन शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here