
किरंदुल : सोशल मिडिया एवं समाचार पत्र में झूठा समाचार प्रसारित करने के विरोध में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने के लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़ श्रम जीवी पत्रकार संघ जिला दंतेवाड़ा के नेतृत्व में किरंदुल थाना प्रभारी संजय यादव को कवर्धा निवासी अमिताभ नामदेव और रियाज खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौपा । विदित हो कि कवर्धा निवासी अमिताभ नामदेव व रियाज खान – पूर्व जिलाध्यक्ष, जिला कवर्धा, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिनके खिलाफ अवैध गतिविधि चलाने एवं फर्जी लेटर पेड प्रकाशित करने की शिकायत मिलने पर इनको संघ के द्वारा 28 फ़रवरी 2025 को निष्कासित किया गया था । एवं उपरोक्त गतिविधियों में शामिल आदिल खान व रियाज खान सहित अन्य सात लोगों को निष्कासित किया गया था।
इन लोगो ने पद मुक्त होने पर आक्रोषित होकर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ व संघ के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ झूठा निराधार आरोप लगाकर एक विज्ञप्ति बनाई और सोशल मिडिया वाट्सअप के माध्यम से पुरे प्रदेश के पत्रकार साथियों को भेजा । रियाज खान ने समाचार पत्र लोक किरण में झूठा समाचार प्रकासित किया । जिसमे संघ या संघ के किसी पदाधिकारियों का पक्ष भी नहीं लिया गया केवल बदनाम करने के नियत से एकतरफा समाचार प्रकाशित कर वायरल किया गया। रिपोर्ट दर्ज करवाने के दौरान छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दंतेवाड़ा के अध्यक्ष आज़ाद सक्सेना ,जिला संयोजक राजेन्द्र सक्सेना ,उपाध्यक्ष रामकृष्ण बैरागी ,ब्लॉक अध्यक्ष संजू दास ,रवि दुर्गा ,एस एच अज़हर ,अरुण शर्मा ,किशोर जाल विशेष रूप से मौजूद रहे ।