Home देश मासूम के साथ 16 साल के नाबालिग भाई ने की दरिंदगी

मासूम के साथ 16 साल के नाबालिग भाई ने की दरिंदगी

37
0

राजस्थान  : मौजूदा समय में ड्रग्स का नशा तेजी से बढ़ रहा है. इसकी वजह से जहां रेप की घटनाएं बढ़ रही है. लेकिन राजस्थान में ड्रग्स के नशे में एक भाई और उसके माता-पिता ने सारी हदें पार कर दी. नशे में इंसानियत और रिश्तों को तार-तार कर दिया गया. कलयुगी भाई ने जहां ड्रग्स के नशे में अपनी ही नाबालिग बहन को रेप का शिकार बनाया. वहीं कलयुगी माता-पिता ने भी आरोपी बेटे का साथ दिया और बेटी की हत्या की साजिश रज दी. लेकिन नाबालिग पीड़िता का साथ उसके जीजा ने दिया.

यह घटना राजस्थान के डीडवाना जिले के मकराना थाना क्षेत्र की है. यहां भाई बहन के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां ड्रग्स की लत में डूबे बड़े भाई ने अपनी ही 15 साल की नाबालिग बहन को अपनी हवस का शिकार बना डाला.  यही नहीं जब पीड़िता ने अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में बताया तो उन्होंने बदनामी के डर से पीड़ित बेटी की ही हत्या की साजिश रच डाली. पीड़िता ने किसी तरह अपने जीजा को फोन कर मदद मांगी और पूरी घटना बताई.

भाई ने 10 दिन में कई बार किया रेप

इस मामले में पीड़ित के जीजा ने मकराना पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसके आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित लड़की का बड़ा भाई ड्रग्स का नशा करता है और 1 से 10 फरवरी के बीच उसने नशे की हालत में पीड़िता के साथ कई बार रेप किया. पीड़िता ने जब माता-पिता को इसकी जानकारी दी तो पिता ने नशे में होने के कारण अनदेखी कर दी और मां ने बदनामी के डर से भाई का ही पक्ष लिया. यही नहीं उसकी पढ़ाई छुड़वा दी और उसे घर में बंधक बना लिया गया. इसके अलावा परिजनों ने पीड़िता के साथ मारपीट कर धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो उसे जान से मार देंगे.

आरोपी नहीं हुआ है गिरफ्तार

पीड़ित लड़की ने किसी तरह अपने जीजा से संपर्क किया और उन्हें आपबीती बताई. जिस पर उन्होंने एक वकील के माध्यम से मकराना थाने को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए, तो उसने अपने साथ दुष्कर्म की बात बताई. बयान के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. लेकिन अब तक आरोपी भाई गिरफ्तार नहीं हुआ है. मकराना थाना प्रभारी सुरेश सोनी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here