Home क्रांइम जमीन बेचकर पैसा नहीं देने पर बेटे ने किया मां का कत्ल,शव...

जमीन बेचकर पैसा नहीं देने पर बेटे ने किया मां का कत्ल,शव के पास बैठकर किया पुलिस को फोन…

26
0

उत्तर प्रदेश:-उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के अहिरौली बाजार में जमीन बेचकर पैसा नहीं देने पर बड़े बेटे ने अपनी ही मां का चाकू से घर में बृहस्पतिवार को गला रेतकर हत्या कर डाली. इसके बाद दूसरे के मोबाइल फोन से पुलिस को फोन कर मां की हत्या करने की जानकारी दी. मौके पर आई पुलिस फोर्स को देख गांव वालों की भीड़ दरवाजे पर एकत्र हो गई. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में लगी है. हत्या में उपयोग किया चाकू व शव को पुलिस कब्जे में लेकर चली गई.

एक महीने पूर्व से मां बेटे में चल रहा था मनमुटाव

करीब एक महीने पूर्व इशरावती ने अपनी कुछ जमीन बेच दी थी और रुपये सिर्फ अनुराग(छोटा पुत्र) को दिए थे. इसकी जानकारी जब बड़े बेटे को हुई उसके बाद बड़े बेटे से कहासुनी हुई और दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था.बृहस्पतिवार को पंजाब से शाम करीब 4 बजे बृजभूषण(बड़ा पुत्र) घर पहुंचा और घर में बैठी अपनी ही बुजुर्ग मां का चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी.उसके बाद करीब आधे घंटे तक घर में मां के शव के पास बैठा रहा.

112 कॉल कर मां की हत्या करने की जानकारी दी

इसके बाद दूसरे के मोबाइल फोन से 112 नंबर डायल कर मां की हत्या करने की जानकारी दी. शाम तकरीबन 5 बजे पुलिस फोर्स गांव पहुंची और गांव वालों से घटना का जिक्र करते हुए आरोपी का घर पूछा तो लोगों के होश उड़ गए, किसी को इसकी जानकारी पहले से नहीं थी. दरवाजे पर पुलिस बल के साथ लोग घर पहुंचे. अंदर का दृश्य देखकर सभी हैरान रह गए.

आरोपी को पुलिस ने पहुंचते ही हिरासत में लिया है. गांव में पहुंचे सीओ ने आस-पास के लोगों से बात कर घटना की जानकारी ली.इसकी जानकारी होने पर अनुराग(छोटा पुत्र) भी अपने परिवार के साथ घर आ गया. अनुराग ने मां की हत्या करने वाले बड़े भाई के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है. सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि जमीन बेचने के बाद मां ने बड़े बेटे को पैसा नहीं दिया था. इससे आक्रोशित होकर उसने वारदात को अंजाम दिया. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here