Home छत्तीसगढ़ मोदी की गारंटी के सभी वायदे हर हाल में होगा पूरा: कृष्ण...

मोदी की गारंटी के सभी वायदे हर हाल में होगा पूरा: कृष्ण कुमार राय

25
0

  • काम मे वापस लौटें, हर वादे होंगे पूरे- विधायक रायमुनी भगत
  • पंचायत सचिवों ने भाजपा के प्रमुख जनप्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन
    जनप्रतिनिधियों ने सचिवों से की काम में वापस लौटने की अपील

प्रदीप तिग्गा, ब्यूरो चीफ,जशपुरनगरः भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी के अंर्तगत जो भी वायदे किये हैं,उसे छत्तीसगढ़ की सरकार हर हाल में पूरा करेगी। कई वायदे सरकार ने 13 माह के अंदर पूरा कर दिये है और जो बचे हुए हैं उसे भी जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय ने उक्त बातें अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत ग्राम पंचायत के सचिवों से कही। सचिवों का एक प्रतिनिधि मंडल कृष्ण कुमार राय के निवास पर ज्ञापन सौंपनें पहुंचा था। इस ज्ञापन में आंदोलनरत कर्मचारियों ने 1 अप्रैल को मंत्रालय घेराव करने की चेतावनी दी है।

कृष्ण कुमार राय ने पंचायत सचिवों को समझाईश देते हुए कहा कि मोदी की गारंटी में किये गए हर वायदे को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी कटिबद्व है। कुछ वायदे प्रक्रियाधीन है। राय ने आंदोलनरत पंचायत सचिवों से हड़ताल समाप्त कर,काम में वापस लौटने की अपील की,जिससे आमजन को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होनें प्रतिनिधि मंडल से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अगले जशपुर आगमन पर मुलाकात कराने का भी वायदा किया जिससे वे अपनी बात उनके सामने रख सके।

प्रतिनिधि मंडल ने जशपुर की विधायक रायमुनि भगत और पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव से भी मुलाकात की। विधायक रायमुनि भगत ने भी पंचायत सचिवों को हड़ताल से ग्रामीण अंचल के विकास कार्यो पर पड़ रहे विपरीत असर का उल्लेख करते हुए काम में वापस लौटने की अपील की। रणविजय सिंह जूदेव ने कहा कि ग्राम पंचायत के सचिवों से किये गए वादे हर हाल में पूरा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here